Advertisement

'जितना चाहे कर्ज ले लो, JDS सत्ता में आई तो माफ कर देंगे...' किसानों से बोलीं पूर्व CM कुमारस्वामी की MLA पत्नी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी और रामनगर से विधायक अनीता कुमारस्वामी ने अपने क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि आप लोग चाहे जितना कर्ज ले लो, चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जब हमारी पार्टी JDS सत्ता में आएगी तो सारा कर्ज माफ कर देगी. उनके इस बयान के बाद कर्नाटक की सियासत गरमा गई है.

पूर्व CM कुमारस्वामी की पत्नी अनिता का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है (फाइल फोटो) पूर्व CM कुमारस्वामी की पत्नी अनिता का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रामनगर,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इलेक्शन से पहले ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दरअसल, जेडी (एस) के नेता एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने अपने अभियान के दौरान ऐसी बात कही, जो कि अब चर्चा का विषय बन गई है.

रामनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनीता कुमारस्वामी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कि मैं किसानों से कहती हूं कि वे जितना चाहें कर्ज लें, लेकिन इसे चुकाएं नहीं. क्योंकि जब उनकी पार्टी यानी JD(S) सत्ता में आएगी, तो उनकी सरकार किसानों का सारा कर्ज माफ कर देगी.

Advertisement

कुमारस्वामी की पत्नी अनीता ने जनसभा में कहा कि हमने सत्ता में वापस आने के 24 घंटे के भीतर स्त्री शक्ति ऋण को माफ करने का वादा किया है, लिहाजा जितना चाहो कर्ज ले लो, कोई दिक्कत नहीं है. जेडीएस के सरकार में आने के बाद इसे माफ कर दिया जाएगा.

इस बयान को लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि इस तरह एक राजनीतिक दल की नेता का भाषण राज्य की वित्तीय सेहत बिगाड़ देगा. वह ऐसा भाषण कैसे दे सकती हैं, वह ऐसा करने के लिए लोगों को कैसे भड़का सकती हैं. 

इससे पहले  JDS नेता और राज्य के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें कुमारस्वामी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व विधानसभा स्पीकर को गालियां देते नजर आ रहे थे. हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद कुमारस्वामी ने माफी भी मांग ली थी.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement