Advertisement

महाराष्ट्र: देशमुख के खिलाफ वसूली मामले में ईडी ने दर्ज किया मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का बयान

वसूली मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में ईडी ने पाया था कि देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए गए. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ईडी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर का बयान दर्ज किया है.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह (फाइल फोटो) मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • ईडी ने पहले की थी देशमुख से पूछताछ
  • संतोषजनक जवाब न मिलने पर किया था गिरफ्तार

ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान दर्ज किया है. परमवीर सिंह 3 दिसंबर की सुबह समन के बाद ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए. शुक्रवार को ईडी मुंबई के उप निदेशक की मौजूदगी में मामले के आईओ ने सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी से कई घंटों तक पूछताछ की. 

Advertisement

ईडी के अधिकारियों के सामने 2 नवंबर को पेश होने के बाद उन्हें ईडी ने 3 नवंबर को गिरफ्तार किया था. 

सीबीआई की एफआईआर के बाद दर्ज किया था मामला

अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी द्वारा मामला सीबीआई की एफआईआर के बाद दर्ज किया गया था. इसमें कथित तौर पर कुछ पुलिस अधिकारियों को एक महीने में 100 करोड़ रुपये निकालने के लिए कहा गया था. इसी मामले में ईडी ने पहले देशमुख के पीए और पीएस को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही देशमुख और उनके बेटे हृषिकेश को तलब किया था.

20 मार्च को लिखे पत्र में 100 करोड़ की वसूली की कही गई थी बात

परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ सचिन वाज़े और कुछ अन्य मुंबई पुलिस अधिकारियों को इस साल की शुरुआत में 20 मार्च को सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में एक महीने में 100 करोड़ रुपये निकालने के लिए कहने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement