Advertisement

NSE Scam: 'योगी' के इशारे पर फैसले लेने वाली चित्रा रामकृष्ण को CBI ने किया गिरफ्तार

Former NSE CEO and MD Chitra Ramakrishna arrested in delhi: कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई ने एनएसई की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है.

NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण गिरफ्तार. (फाइल फोटो) NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • CBI की बड़ी कार्रवाई
  • चित्रा रामकृष्ण दिल्ली में अरेस्ट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ और एमडी चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. को-लोकेशन मामले में दिल्ली एक अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी. सीबीआई इस मामले में आनंद सुब्रमण्यम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.  

सीबीआई ने मार्केट रेगुलेटर सेबी की हालिया जांच रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है. दरअसल, चित्रा रामकृष्णा NSE से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हिमालय में रहने वाले एक अज्ञात 'योगी' से शेयर करने को लेकर जांच का सामना कर रही हैं. सीबीआई इस मामले में आरोपी चित्रा से मुंबई में पूछताछ कर चुकी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले मुंबई और चेन्नई में चित्रा रामकृष्ण से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा था.

Advertisement

वहीं, चित्रा के कथित सलाहकार और एनएसई के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramaniam) को सीबीआई पहले ही गिफ्तार कर चुकी है.

सीबीआई के मुताबिक, एनएसई में वर्ष 2010 से 2015 के बीच कथित गड़बड़ियां देखी गईं. मार्च 2013 तक रवि नारायण (Ravi Narain) एनएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे. उस दौरान चित्रा कंपनी की Deputy CEO थीं. उन्होंने अप्रैल, 2016 में रवि नारायण का स्थान लिया और दिसंबर 2016 तक इस पर पद पर रहीं. 

बता दें कि सीबीआई ने को-लोकेशन मामले में एनएसई के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि नारायण से भी पूछताछ की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement