राजकीय सम्मान के साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस मौके पर उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी और परिवार के बाकी सदस्य पीपीई किट पहने हुए नजर आएं.
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रणब मुखर्जी भारत के एक अनुभवी राजनेता थे. पांच दशक के राजनीतिक जीवन में उन्होंने चीन-भारत संबंधों में सकारात्मक योगदान दिया. यह चीन-भारत मित्रता और भारत के लिए एक भारी क्षति है. हम उनकी मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हैं और सहानुभूति प्रकट करते हैं.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को लोधी श्मशान घाट लाया गया है. यहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा. प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में एसओपी का पालन किया जा रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी ने दशकों से राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए अथक प्रयास किया. सरकार में हो या विपक्ष में, उन्होंने सभी को साथ लिया. उनके अपार योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.'
मोदी कैबिनेट की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कैबिनेट के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने प्रणब मुखर्जी के जाने से एक खालीपन से आ गया है. वह उदार और दयालु थे, जो बातचीत के दौरान यह नहीं जाहिर होने देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था. वह हमेशा याद किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.
आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पार्थिव शरीर उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित सरकारी आवास पर लाया जा रहा है. यहीं पर दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.
मोदी कैबिनेट की बैठक आज 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. कैबिनेट की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. साथ ही उनके निधन पर एक प्रस्ताव पास किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचेंगे. इससे पहले पूरे इलाके को सैनिटाइज कर लिया गया है.
केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. प्रणब मुखर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने भी 1 सितंबर को राज्य में शोक घोषित किया है. सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. राज्य पुलिस दिवस समारोह भी 2 सितंबर के लिए स्थगित कर दिया गया है.
भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया. उनका निधन फेफड़े में संक्रमण की वजह से हुआ. प्रणब मुखर्जी के गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे. उनके निधन की खबर ने शोक के लिफाफे में पूरे देश को लपेट दिया.