Advertisement

'लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं...', छलका राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दर्द

वसुंधरा राजे ने कहा, 'बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं है,आजकल लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं, सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह कभी न कभी आप पर जहर उगलेगा ही.'

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे. (फाइल फोटो) राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे. (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का एक बयान सुर्खियों में है. वसुंधरा राजे ने कहा, 'बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं है,आजकल लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं, सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह कभी न कभी आप पर जहर उगलेगा ही.' वसुंधरा राजे ने ये बयान तब दिया जब वह झालावाड़ में एक कार्यक्रम में अपना भाषण दे रही थीं. अब वसुंधरा के इस तरह के बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, वसुंधरा राजे झालावाड़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम पहुंची थीं. इस दौरान भाषण देते हुए उन्होंने कहा, 'महाराणा प्रताप निहत्थे पर वार नहीं करते थे. वह दो तलवार साथ रखते थे,एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए.' 

उन्होंने महिलाओं पर कभी हमला नहीं किया. वे मातृभूमि की रक्षा के लिए अंत तक लड़े. पूर्व सीएम ने कहा कि समय का चक्र पहिए सा घूमता है. महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है. महाराणा का जीवन दर्शन हमें यही सिखाता है. महाराणा का सिद्धांत था कि अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्हीं की होती है.जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं,उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता है. सर कटा लो,लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ. जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाए, तब तक 24 घंटे जागते रहो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए वसुंधरा राजे, संजय जोशी और शिवराज सिंह के नामों में कितना दम है? | Opinoin

उपचुनाव के नतीजों पर क्या बोलीं राजे

राजस्थान की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर हार्दिक बधाई. उपचुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है. 7 में से 5 सीटे जीतना मामूली बात नहीं है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement