Advertisement

हिमाचल: पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम वेंटिलेटर पर, AIIMS में चल रहा इलाज

पूर्व केंद्रीय टेलिकॉम मंत्री पंडित सुखराम की हालत नाजुक चल रही है. बीते शनिवार को उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिये दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बेटे अनिल शर्मा और ग्रैंडसन आयुष शर्मा के साथ पूर्व मंत्री पंडित सुखराम (फाइल फोटो) बेटे अनिल शर्मा और ग्रैंडसन आयुष शर्मा के साथ पूर्व मंत्री पंडित सुखराम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • पूर्व मंत्री की हालत नाजुक
  • वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम को सोमवार को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक है. ऐसे में उनको दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. बीते शनिवार उनको तबीयत बिगड़ने के चलते हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था. 

इसी बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर 95 वर्षीय पूर्व मंत्री के निधन की ख़बरें चलने लगीं. जिसको उनके ग्रैंडसन और बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा ने खारिज करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.
 

Advertisement

आयुष ने लिखा कि मेरे दादा जी एक मजबूत शख्स हैं और वो अस्पताल में पूरी ताकत से लड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनको लेकर चल रही ख़बरें फेक हैं. मैं इस मुश्किल समय में आप सभी से गुजारिश करूंगा कि वो मेरे दादा जी के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करें और किसी भी फेक न्यूज़ को शेयर ना करें. आयुष ने आगे लिखा कि हम आपको उनकी हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी पहुंचाते रहेंगे. आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया. 



 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement