Advertisement

केरल में नाबालिग से यौन शोषण के मामले में 4 गिरफ्तार, दोस्त, रिश्तेदार सबने किया दुर्व्यवहार

केरल के पठानमथिट्टा जिले में एक और नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. यह AI जेनरेटेड तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • पठानमथिट्टा (केरल),
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

केरल के पठानमथिट्टा जिले में एक और नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आदूर पुलिस ने 17 साल की लड़की के बयान के आधार पर 9 मामले दर्ज किए हैं. इनमें से 4 मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक 8 आरोपियों की पहचान हो चुकी है और सभी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.  

Advertisement

घटना का खुलासा कैसे हुआ?
यह मामला स्कूल में बाल कल्याण समिति (CWC) द्वारा कराए गए काउंसलिंग सत्र के दौरान सामने आया. लड़की ने अपने बयान में बताया कि पहली बार उसका यौन शोषण अधिकट्टुकुलंगारा के एक व्यक्ति ने किया. इसके बाद उसके दोस्तों, सहपाठियों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने भी उसके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस के अनुसार, यह घटना पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच हुई.  

स्कूल ने दी जानकारी
लड़की की आपबीती सबसे पहले स्कूल के काउंसलर ने सुनी. काउंसलर ने यह बात शिक्षक को बताई, जिन्होंने प्रिंसिपल को सूचित किया. प्रिंसिपल ने बाल कल्याण समिति को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.  

पुलिस ने की कार्रवाई  
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को विस्तार से पूछताछ के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले को अब नोरणाडु पुलिस को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है.  

Advertisement

पहले भी आ चुका है ऐसा मामला  
इसी महीने, जिले में 18 साल की दलित लड़की के साथ पांच साल तक हुए यौन शोषण और गैंगरेप का मामला सामने आया था. उस मामले में पुलिस ने 59 आरोपियों में से 57 को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement