Advertisement

Goa: सेल्फी लेने के चक्कर में डूबे 4 लोगों की मौत, हरमल बीच की घटना

Goa News: गोवा के हरमल केरी बीच पर रविवार शाम सेल्फी लेने के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. ईद के दूसरे दिन हुई इस घटना से एक मुस्लिम परिवार में मातम पसर गया. पिकनिक मनाने गए सदस्यों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई.
दिव्येश सिंह
  • गोवा ,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

गोवा में ईद के दूसरे दिन चार सदस्यों की मौत से एक मुस्लिम परिवार में मातम पसर गया. हरमल केरी बीच पर रविवार शाम सेल्फी लेने के दौरान चार लोगों के पानी में डूबने की यह घटना सामने आई.

दरअसल, उत्तरी गोवा के हरमल केरी में 23 लोगों का एक ग्रुप पिकनिक मनाने गया था. कुछ छोटे बच्चे सेल्फी लेने के लिए चट्टान पर चढ़ गए. इसी दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसमें चार लोग तेज लहरों के साथ पानी में गिरकर डूब गए.

Advertisement

जानकारी मिली कि कंडोलीम  का एक परिवार अपने रिश्तेदारों संग रमजान के दूसरे दिन केली घूमने गए था. इनमें से एक ग्रुप पत्थरों पर सेल्फी ले रहा था. वहीं, मोहम्मद अली (25 साल), तबकासुत फटून (12 साल), शकीला अली (18 साल) और मोहम्मद अली (16 साल) पानी में डूब गए.

रविवार देर शाम हुई इस घटना के बाद पुलिस ने तलाशी और बचाव अभियान चलाकर दो शवों के शवों को खोजने में सफलता हासिल की है. अन्य दो शवों की तलाश जारी है. 

पेडने पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अली और तबकासुत फटून के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, शकीला अली और मोहम्मद अली के शवों की तलाश जारी है. साथ ही इस मामले में जांच की जा रही है. 
 

(इनपुट: रितेश देसाई)

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement