Advertisement

दोस्तों संग पिकनिक मनाने गई थीं जुड़वा बहनें, नदी में डूबने से हुई सभी की मौत

शहडोल जिले से आठ लोग उमरिया में सोन नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे. इनमें से चार लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई जिनमें दो जुड़वा बहनें भी शामिल हैं. SDERF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी के शवों को बाहर निकाल लिया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • उमरिया,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

खबर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से है. बुधवार शाम को उमरिया की सोन नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई जिसमें दो जुड़वा बहनें भी शामिल थीं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग नदी के किनारे पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे जब यह हादसा हुआ.

शहडोल से पिकनिक मनाने पहुंचे थे 8 लोग

Advertisement

घुनघुटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने बताया कि यह घटना टिकरी टोला गांव के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब शहडोल के आठ निवासी नदी के पास पिकनिक मना रहे थे. उन्होंने कहा कि पिकनिक के दौरान दो लड़कियां, जो 19 साल की जुड़वा बहनें थीं, और दो युवक जिनकी उम्र 20 और 22 साल थी, नदी के गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं आ सके.

नदी किनारे फोटो खिंचवाना पड़ा भारी

बताया जा रहा है कि नदी में डूबने वाले चारों लोगों को तैरना नहीं आता था. इसी वजह से वे गहरे पानी से बाहर नहीं आ सके और डूब गए. राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) ने सभी चार शवों को बाहर निकाल लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिकनिक पर आई एक युवती फोटो खिंचवाने के चक्कर में पानी में गिर गई और उसे बचाने के लिए एक-एक कर तीनों दोस्त भी पानी में उतर गए और नदी में डूब गए. SDERF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों के शव बाहर निकाल लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement