Advertisement

खेलते हुए लिफ्ट के दरवाजे में फंसा 4 साल का मासूम, खून से लथपथ मिला शव

मेहंदीपट्नम में एक चार साल के मासूम बच्चे की दुखद मौत से सनसनी मच गई. यहां की आसिफ नगर कॉलोनी के मुख्ताबा अपार्टमेंट में एक दुखद घटना घटी, जहां लिफ्ट में फंसने से चार साल के बच्चे सुरेन्द्र की मौत हो गई. 

खेलते हुए लिफ्ट के दरवाजे में फंसा 4 साल का मासूम, खून से लथपथ मिला शव खेलते हुए लिफ्ट के दरवाजे में फंसा 4 साल का मासूम, खून से लथपथ मिला शव
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद ,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

हैदराबाद के मेहंदीपट्नम में एक चार साल के मासूम बच्चे की दुखद मौत से सनसनी मच गई. यहां की आसिफ नगर कॉलोनी के मुख्ताबा अपार्टमेंट में एक दुखद घटना घटी, जहां लिफ्ट में फंसने से चार साल के बच्चे सुरेन्द्र की मौत हो गई. 

सुरेन्द्र अपार्टमेंट में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले शाम बहादुर का बेटा था. घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई, जब सुरेन्द्र खेलते समय लिफ्ट के दरवाजों के बीच फंस गया.

Advertisement

करीब 10 मिनट बाद बच्चे के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसे लिफ्ट के दरवाजों के बीच फंसा हुआ खून से लथपथ बेहोश पाया. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. नेपाल से आजीविका की तलाश में पलायन करने वाले शोकाकुल माता-पिता अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद गम में डूब चुके हैं और परिवार में चीख पुकार मच गई है.

बता दें कि आज के बिल्डिंग सोसाइटी सिस्टम में लिफ्ट से जुड़े हादसे आम होते जा रहे हैं. छोटे मोटे हादसे तो रोजाना ही देखने को मिलते हैं. कुछ माह पहले नोएडा के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में एक बड़ी घटना होते-होते बच गई. यहां लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे. लिफ्ट अचानक तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई. शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस विभाग के स्टाफ पहुंचे और लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला. इसके अलावा लिफ्ट गिरने के भी कई मामले सामने आते हैं जिसमें मौतें भी देखी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement