Advertisement

17 साल के लड़के की हत्या से सुलगा फ्रांस... अब राष्ट्रपति मैक्रों की एक तस्वीर पर क्यों हो रहा बवाल?

फ्रांस में 17 साल के किशोर नाहल की पुलिस की गोलीबारी में मौत के बाद से कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है. हिंसा की वजह से अब तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा की घटनाओं में अब तक 200 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं. इस बीच दंगाइयों ने एक पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया.

सिंगर एल्टन जॉन के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी सिंगर एल्टन जॉन के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और उनकी पत्नी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

फ्रांस में 17 साल के टीनएजर की हत्या के बाद से देश हिंसा की आग में जल रहा है. आरोप है कि पुलिस की गोलीबारी में टीनएजर की मौत के बाद शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी फ्रांस में बड़े पैमाने पर दंगा फसाद हुआ. कई गाड़ियों में आग लगा दी गई, बैंक लूटे जा रहे हैं. देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में मैक्रों को पत्नी ब्रिजेट के साथ सिंगर एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में देखा गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही मैक्रों की आलोचना हो रही है. कहा जा रहा है कि देश हिंसा की आग में धधक रहा है और राष्ट्रपति एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में थिरक रहे हैं. 

राजधानी पेरिस सहित कई शहरों में भड़की हिंसा

17 साल के किशोर नाहल की पुलिस की गोलीबारी में मौत के बाद से कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है. हिंसा की वजह से अब तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा की घटनाओं में अब तक 200 पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं. इस बीच दंगाइयों ने एक पुलिस स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया. बस डिपो में भी आग लगा दी गई. ऐसे में देश में 40,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले, ग्रेनेड और वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement

एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में पत्नी संग पहुंचे थे मैक्रों

पेरिस के एकोर एरिना में सिंगर जॉन एल्टन के कॉन्सर्ट के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों पत्नी ब्रिजेट के साथ नजर आए.  एक शख्स ने कॉन्सर्ट में मैक्रों की तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों सिंगर एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में हैं जबकि फ्रांस जल रहा है. 

इस बीच राष्ट्रपति मैक्रों ने आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने दंगाइयों के खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है. बेकाबू दंगों से निपटने के लिए दूसरी बार बैठक की गई है. 

बता दें कि फ्रांस में लगातार तीन दिनों से प्रदर्शन जारी है. आरोप है कि पुलिस गोलीबारी में 17 साल के एक युवक की मौत हो गई थी. कहा जा रहा है कि किशोर नाहेल को बीते मंगलवार को ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गोली मार दी गई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस घटना को प्रदर्शनकारी नस्लवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement