Advertisement

Google Maps ने किया गुमराह, घने जंगल में फंसा 5 दोस्तों का ग्रुप

ग्रुप के एक लड़के ने बताया, "हम घूमने के लिए गए थे और पैदल चलकर मंदिर को पार करते हुए पहाड़ी की चोटी पर पहुंचे. हमें गूगल से पता चला कि ऊपर एक खूबसूरत जगह है, जहां दूसरे लोग आते हैं, इसलिए हम वहां चले गए लेकिन वहां सबवे के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं था."

Google Maps से गुमराह होकर जंगल में फंसा 5 दोस्तों का ग्रुप (प्रतीकात्मक तस्वीर/फाइल) Google Maps से गुमराह होकर जंगल में फंसा 5 दोस्तों का ग्रुप (प्रतीकात्मक तस्वीर/फाइल)
अजय कुमार नाथ
  • भुवनेश्वर,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

ओडिशा (Odisha) के ढेंकनाल में गूगल मैप्स (Google Maps) से रास्ता खोज रहे पांच दोस्तों का ग्रुप गुमराह हो गया. इसके बाद वे लोग सप्तसज्य वन में करीब 11 घंटे तक भटकते रहे. अजय नाथ गूगल मैप्स के जरिए रास्ता देखते हुए अपने दोस्तों के साथ निकले थे. कटक के एक प्राइवेट ITI कॉलेज के छात्र सुजित्य साहू, सूर्य प्रकाश मोहंती, सुभान महापात्रा, हिमांशु दास और अरक्षिता महापात्रा के लिए यह सफर 11 घंटे की मुसीबत में बदल गया.

Advertisement

यह ग्रुप मशहूर सप्तसज्य मंदिर के दर्शन के लिए अपनी बाइक पर निकला था और सुबह 11 बजे के आसपास पहुंचा. पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर और विष्णु बाबा के मठ के दर्शन करने के बाद, वापसी के रास्ते में उन्होंने एक गलत टर्न ले लिया. दोपहर 2 बजे तक वे भटकते हुए घने जंगल के काफी अंदर पहुंच गए, जहां से बाहर निकलने का कोई साफ रास्ता नहीं नजर आ रहा था.

देखते गए मैप और बढ़ती गई परेशानी...

गाइडेंस के लिए गूगल मैप्स पर निर्भर रहने से उनकी परेशानी और बढ़ गई क्योंकि हर दिशा उन्हें अनजान इलाके की तरफ ले जा रही थी. थके हुए और बिना भोजन के, वे शाम 5:30 बजे तक भुआशुनी खोला पहुंच गए, जहां उन्होंने मदद के लिए किसी से संपर्क करने से पहले कुछ देर रुककर मदद मांगी. बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए घंटों संघर्ष करने के बाद, उनमें से एक व्यक्ति संपर्क करने में कामयाब रहा और उसने पुलिस से सहायता मांगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जंगल में फंसे मुस्कान-रौनक, होने लगा है प्यार

जानकारी मिलने के बाद ढेंकनाल पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया और दो टीमें भेजी गईं. एक माझी साही (Majhi Sahi) से आगे बढ़ रही थी और दूसरी मंदिर की तरफ से चढ़ रही थी. 

'गूगल से पता चला खूबसूरत जगह है, लेकिन कुछ अच्छा नहीं...'

दोस्तों के ग्रुप के एक लड़के ने बताया, "हम वहां घूमने के लिए गए थे, हम मंदिर को कदम दर कदम पार करते हुए पहाड़ी की चोटी पर पहुंचे. हमें गूगल से पता चला कि ऊपर एक खूबसूरत जगह है, जहां दूसरे लोग आते हैं, इसलिए हम वहां चले गए लेकिन वहां कुछ सबवे के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं था." 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगल में फंसे दिल्ली के 4 ट्रैकर्स का रेस्क्यू, 2 की हालत गंभीर

उन्होंने आगे बताया कि जब हम वापस लौटने लगे तो हमें बाहर आने के लिए सड़क नहीं मिली. वहां "भुआसुनी खाला" नाम की जगह थी, यह जगह लोगों के लिए प्रतिबंधित है, लेकिन हम गलती से वहां पहुंच गए और उसके बाद हमें वहां से आगे जाने के लिए सड़क नहीं मिल पाई.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement