Advertisement

तीसरी मंजिल से बिजली के तारों पर गिरा, बुरी तरह झुलसा और फिर गली में जा गिरा... फरीदाबाद में दोस्तों संग नए साल का जश्न मना रहे लड़के की दर्दनाक मौत

Faridabad News: बिजली के तार के ऊपर गिरने के चलते चारों ओर अंधेरा छा गया. कुछ देर बाद जब सुरेश की पत्नी की आंख खुली तो चारों और अंधेरा था. जब उन्होंने छत पर जाकर देखा तो कोई नहीं था और नीचे झांककर देखा तो उनका बेटा गली में लहूलुहान हालत में पड़ा था.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Image Source: Meta AI) प्रतीकात्मक तस्वीर ( Image Source: Meta AI)
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे एक युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

इस मामले में मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनके बेटे के साथ 6 अन्य दोस्त घर की तीसरी मंजिल पर 31 दिसंबर को पार्टी कर रहे थे और नए साल की आगमन की खुशी बना रहे थे. उनका बेटा श्याम (24 वर्ष) भी अपने दोस्तों के साथ इंजॉय कर रहा था. लेकिन लगभग सुबह के 2:30 बजे अचानक से उनका बेटा तीसरी मंजिल से गिर गया, जो कि पहले नीचे से गुजर रही बिजली की लाइन पर गिरा, जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया और फिर गली में जा गिरा. 

Advertisement

बिजली के तार के ऊपर गिरने के चलते चारों ओर अंधेरा छा गया. कुछ देर बाद जब सुरेश की पत्नी की आंख खुली तो चारों और अंधेरा था. जब उन्होंने छत पर जाकर देखा तो कोई नहीं था और नीचे झांककर देखा तो उनका बेटा गली में लहूलुहान हालत में पड़ा था. 

इस घटना के बारे में पत्नी ने पति सुरेश को बताया. आनन फानन में दंपती अपने बेटे को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन उनके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

मृतक श्याम का फाइल फोटो.

वहीं, सुरेश ने बताया कि पड़ोस की एक महिला ने बताया कि श्याम को उनके दोस्त कंधे पर उठाकर नाच गा रहे .थे हो सकता हो इसी दौरान अधिक नशे के सेवन के चलते उनके दोस्तों का पांव फिसला हो और बेटा जमीन पर आ गिरा हो. 

Advertisement

पीड़ित परिवार के मुताबिक, घटना के बाद यदि उसके दोस्त से छोड़कर भाग गए, ये उनकी बड़ी गलती थी. हालांकि, उन्होंने किसी के खिलाफ पुलिस को शिकायत देने इनकार कर दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement