तीन अक्टूबर से न्यूज चैनल ‘आजतक’ DD Free Dish पर 16 नंबर पर आएगा

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल ‘आजतक’ का नंबर DD Free Dish पर बदलने जा रहा है. 3 अक्टूबर से ये बदलाव लागू होगा. अभी दर्शकों का ये पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल DD Free Dish पर 68 नंबर पर आता है. लेकिन 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से इसका प्रसारण 16 नंबर पर किया जाएगा. 

Advertisement
3 अक्टूबर से डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 16 पर प्रसारित होगा आजतक 3 अक्टूबर से डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 16 पर प्रसारित होगा आजतक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल ‘आजतक’ का नंबर DD Freedish पर बदलने जा रहा है. 3 अक्टूबर से ये बदलाव लागू होगा. अभी दर्शकों का ये पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल DD Free Dish पर 68 नंबर पर आता है. लेकिन 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से इसका प्रसारण 16 नंबर पर किया जाएगा. 

यूं तो यह बदलाव ऑटोमैटिक होगा. लेकिन अगर इसके बावजूद भी आप चैनल को ना खोज पाएं तो इसके लिए आपको बस एक काम करना होगा. अपने DD Free Dish के सेट टॉप बॉक्स को रिट्यून करें. इसके बाद आप अपने पसंदीदा न्यूज चैनल को पहले की तरह देख सकेंगे और देश-दुनिया का ताजा खबरों से रूबरू हो सकेंगे. हल्लाबोल, दंगल, ब्लैक एंड व्हाइट, दस्तक जैसे सुपरहिट प्राइम टाइम शोज पहले की तरह आपके लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि DD Free Dish भारत की पहली फ्री टेलिविजन सेवा है. यह एक डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस है, जिसे प्रसार भारती चलाती है. डीडी फ्री डिश में कोई मंथली चार्ज नहीं देना होता है, यानी इसके चैनलों का लुत्फ बिना पैसा खर्च किए उठाया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement