Advertisement

तिरुपति के लड्डू में चर्बी कैसे? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंध्र सरकार से मांगी डिटेल रिपोर्ट, FSSI करेगी जांच

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक लैब रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल किया जा रहा था, उसमें पशुओं की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट थी.

  तिरुपति प्रसादम विवाद पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आंध्र सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू से मांगी विस्तृत रिपोर्ट. (ANI Photo) तिरुपति प्रसादम विवाद पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आंध्र सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू से मांगी विस्तृत रिपोर्ट. (ANI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद में शुक्रवार को कहा कि हमने इस खबर का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से बात की है और उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. हम रिपोर्ट की जांच करेंगे. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) इस रिपोर्ट की गहनता से जांच करेगी और जो भी निष्कर्ष निकलर सामने आएगा, उसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

इससे पहले केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुपति के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी के इस्तेमाल के संबंध में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग की. जोशी ने ग्लोबल फूड रेगुलेटर्स समिट के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो कुछ कहा है वह गंभीर चिंता का विषय है. एक विस्तृत जांच की आवश्यकता है और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.' 

यह भी पढ़ें: AR Dairy प्रोडक्ट्स जो तिरुपति के लड्डू के लिए भेजा करती थी घी, चर्बी विवाद पर अब आई कंपनी की सफाई

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान सनसनीखेज दावा किया कि पिछली वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं बख्शा. उन्होंने एक लैब रिपोर्ट के हवाले से आरोप लगाया कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में लड्डू प्रसादम बनाने के लिए जिस घी का इस्तेमाल किया जा रहा था, उसमें पशुओं की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट थी.

Advertisement

टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमण रेड्डी ने गुरुवार को अमरावती में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर स्वामी का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) द्वारा प्रदान किए गए घी के नमूनों में गुजरात स्थित लाइवस्टॉक लैब द्वारा मिलावट की पुष्टि की गई है. उन्होंने कथित लैब रिपोर्ट दिखाई, जिसमें स्पष्ट रूप से दिए गए घी के नमूने में 'बीफ टैलो', 'लार्ड' और 'फिश ऑयल' की उपस्थिति की पुष्टि की गई थी. सैंपल 9 जुलाई, 2024 को कलेक्ट की गई थी और रिपोर्ट 16 जुलाई को आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement