
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं भारतीय एजेंसियां दोबारा उसका अपहरण न करवा लें. उसे डर है कि अपहरण करके उसे गुआना ले जाया जा सकता है, जहां से उसे गैरकानूनी तरीके से भारत ले जाया जा सकता है.
एएनआई(ANI) को दिए गए खास इंटरव्यू में, मेहुल चोकसी ने कहा- 'मुझे अगवा किया जा सकता है और गुआना ले जाया जा सकता है. वहां भारतीयों की अच्छी-खासी उपस्थिति है. जिसका फायदा उठाकर, मुझे गैरकानूनी और अवैध तरीके से भारत ले जाया जा सकता है.'
खराब सेहत के चलते परेशान है चोकसी
मेहुल चोकसी ने कहा कि वह इन दिनों बहुत परेशान है. उसने कहा- 'मैं एंटीगुआ में अपने घर पर ही बंद हूं. मैं अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से कहीं आ-जा नहीं सकता. साथ ही, मुझे अगवा करने वाली भारतीयों एजेंसी ने मुझे जो दर्दनाक अनुभव दिए उससे मेरे स्वास्थ्य में गिरावट आई है.'
'मैं अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए मदद मांग रहा हूं, क्योंकि मैं डरा हुआ हूं, पिछले कुछ महीनों के अपने अनुभवों से आज भी सदमे में हूं. डॉक्टरों की सलाह के बावजूद भी अपने घर से एक कदम भी बाहर नहीं निकाल रहा हूं. खराब तबियत की वजह से मैं न बाहर जा पा रहा हूं और न ही कुछ कर पा रहा हूं.'
भरोसा है कि न्याय मिलेगा
उसने यह भी कहा- 'मेरे वकील एंटीगुआ और डोमिनिका दोनों जगह केस लड़ रहे हैं. और मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जीत मिलेगी, क्योंकि मैं एंटीगुआ का नागरिक हूं और मुझे मेरी इच्छा के विरुद्ध अगवा कर दूसरे देश ले जाया गया. मुझे कॉमनवेल्थ देशों की कानून व्यवस्था पर भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा.'
मेहुल चोकसी इसी साल 23 मई को एंटीगा से गायब हो गया था और उसे डोमिनिका में पकड़ा गया था. डोमिनिका पुलिस ने उसे अवैध रूप से प्रवेश करने को लेकर गिरफ्तार किया था. इसके बाद 12 जुलाई को डोमिनिका अदालत ने उसे मेडिकल ग्राउंड पर बेल दे दी थी. तब चोकसी ने आरोप लगाए थे कि उसे भारतीय एजेंसियों ने अवैध तरीके से उठाया था.
आपको बता दें कि 62 वर्षीय मेहुल चोकसी पर भारत में पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. मेहुल चोकसी 2018 से ही भारत से भागा हुआ है और अभी तक वापस नहीं लौटा है. मेहुल चोकसी एंटीगुआ में रहता है.