Advertisement

ऊंची इमारतों पर स्नाइपर, AI का इस्तेमाल... G20 समिट के दौरान ऐसे रखी जाएगी नजर

G20 समिट से पहले अमेरिका की सीआईए, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS की टीमें दिल्ली में डेरा डालेंगी. अगले महीने G20 समिट को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. G20 समिट में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए सीआईए, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS जैसे देशों की एजेंसियों दिल्ली में आनी शुरू हो गई हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

राजधानी दिल्ली में सितंबर में G20 सम्मेलन की बैठक होने जा रही है. ऐसे में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है. इसके लिए सुरक्षा एजेंसियां जहां एक तरफ आपस मे बेहतर तालमेल कर रही हैं तो वहीं अपने विदेशी सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी सामंजस्य बैठाने में जुटी हैं. इसके लिए सुरक्षाबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं. 

Advertisement

NSG और सेना के स्नाइपर ऊंची इमारतों में होंगे तैनात

G20 समिट से पहले अमेरिका की सीआईए, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS की टीमें दिल्ली में डेरा डालेंगी. अगले महीने G20 समिट को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. G20 समिट में आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए सीआईए, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS जैसे देशों की एजेंसियों दिल्ली में आनी शुरू हो गई हैं. दिल्ली के जिन होटलों में G20 सदस्य देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक G20 समिट की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), पैरामिलिट्री फॉर्सेज के साथ साथ सेना के अधिकारियों की कई राउंड की बैठक हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक G20 समिट को देखते हुए एनएसजी की एक दर्जन से ज्यादा टीमों को G20 वेन्यू के साथ-साथ दिल्ली के कुछ खास जगहों पर तैनात किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस की SWAT टीम के साथ अर्धसैनिक बलों की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) की कई टीमों को दिल्ली के उन होटलों के आसपास तैनात किया जा रहा है, जहां विदेशी मेहमान रुकेंगे. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक आसमान से दिल्ली पर नज़र रखी जायेगी. इसके लिए एयरफोर्स और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर लगातार आसमान में चक्कर लगाएंगे. इन हेलिकॉप्टर में सेना और NSG के कमांडो हर वक्त मौजूद रहेंगें. NSG दुश्मन ड्रोन के खतरे को देखते हुए कई जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम को लगा रही है, जिससे दुश्मन की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके. साथ ही दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंगों पर NSG और सेना के स्नाइपर तैनात होंगे.

कौन-कौन विदेशी मेहमान कहां रुकेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित अन्य मेहमानों को ठहराने के लिए होटलों का चयन कर लिया गया है. राष्ट्रपति बाइडेन आईटीसी मौर्य होटल की 14वीं मंजिल पर स्थित प्रेजिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे. इस होटल के करीब 400 कमरे बुक कराए गए हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ताज पैलेस होटल में ठहरेंगे जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक होटल शांगरी-ला में रुकेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों क्लेरिजेस होटल में ठहरेंगे तो वहीं आस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज के लिए होटल इंपीरियल बुक कराया गया है. 

सूत्रों ने आज तक को बताया है कि 8-9 सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधिमंडलों को दिल्ली-एनसीआर में पांच सितारा होटलों में ठहराया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली के ओबेरॉय होटल में तुर्की के प्रतिनिधिमंडल ठहरेंगे जबकि मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया और स्पेन के प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय राजधानी के ली मेरीडियन में ठहरेंगे. चीन और ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज पैलेस में रहेंगे और इंडोनेशियाई और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडलों को इंपीरियल होटल में ठहराया जाएगा.  इसी तरह शांगरी-ला यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा जबकि दिल्ली का हयात रेजेंसी इटली और सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा.

प्रतिनिधिमंडल को चाणक्यपुरी के आईटीसी मौर्य शेरेटन में, ओमान प्रतिनिधिमंडल को लोधी होटल में, फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल को क्लेरिजेस होटल में और बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल को गुरुग्राम के ग्रैंड हयात में ठहराया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली का ललित होटल कनाडा और जापान के प्रतिनिधिमंडलों की मेजबानी करेगा. कोरियाई प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में, मिस्र का प्रतिनिधिमंडल साकेत के आईटीसी शेरेटन में और सऊदी अरब का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम के लीला होटल में रहेगा. यूएई का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के ताज महल होटल में रुकेगा.

स्पेशल 50 टीम CRPF की होगी तैनात

G20 की बैठक में सुरक्षा के बेहतर बंदोबस्त के लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय में कई राउंड की बैठक हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यतौर पर नोडल एजेंसी है लेकिन सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी G20 बैठक की सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, G20 की बैठक की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के रक्षकों की 50 टीमें तैयार की गई हैं जिसमे करीब 1000 के आसपास जवान शामिल रहेंगे. ये वो जवान है जो कभी न कभी VIP सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं.

G20 की बैठक में विदेशी मेहमानों की अभेद्य सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ ने ग्रेटर नोएडा के वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर में 1000 'रक्षकों' की स्पेशल 50 टीम तैयार कई गई है. देश के विभिन्न हिस्सों से सीआरपीएफ के 50 ट्रेनर, रक्षकों को तैयार करने में जुटे हैं. इन रक्षकों की लगभग 50 टीमें बनाई गई. इसके अलावा करीब 300 बुलेटप्रूफ वाहन तैयार कराए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जिन एक हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे सामान्य कर्मी नहीं हैं. इनमें वे सभी जवान शामिल हैं, जो पूर्व में वीआईपी सुरक्षा का हिस्सा रह चुके हैं. ये वो कमांडो है जो कभी न कभी एसपीजी और एनएसजी जैसी सुरक्षा यूनिटों के साथ काम कर चुके है. ये सभी जवान, विदेशी राष्ट्रध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के वीआईपी रूट्स के 'कारकेड' में चलेंगे. इसके साथ ही कई स्थलों की सुरक्षा में भी CRPF की स्पेशल 50 टीम तैनात रहेगी. VIP के साथ चलने के लिए कुछ कमांडो ड्राइवरों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement