Advertisement

G20 से क्यों घबरा रहे हैं दिल्ली के कारोबारी? जयशंकर से लगाई मदद की गुहार

चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान आठ, नौ और 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित हो सकता है, जिसे लेकर व्यापारियों के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि कौन से बाजार बंद होंगे, कौन से बाजार बंद नहीं होंगे?

G20 सम्मेलन G20 सम्मेलन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

राजधानी दिल्ली में सितंबर में G20 सम्मेलन होने जा रहा है. लेकिन इस सम्मेलन को लेकर दिल्ली के बाजारों को बंद करने पर व्यापारियों में भ्रम की स्थिति है. ऐसे में 100 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) से संपर्क किया है, जिसके बाद विदेश मंत्री जयशंकर से मदद की गुहार लगाई गई है.

सीटीआई ने विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर कहा है कि G20 को लेकर दिल्ली के बाजारों को बंद नहीं किया जाए. दिल्ली के ऐतिहासिक बाजारों में विदेशी मेहमानों का दौरा रखा जाए ताकि इससे स्थानीय कारोबारियों की मदद हो सके.

Advertisement

G20 से बढ़ी व्यापारियों की चिंता

चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) का कहना है कि G20 शिखर सम्मेलन के दौरान आठ, नौ और 10 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित हो सकता है, जिसे लेकर व्यापारियों के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि कौन से बाजार बंद होंगे, कौन से बाजार बंद नहीं होंगे?

ग्राहक, दुकानदार और कर्मचारी एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि इन दिनों छुट्टी होगी या काम पर आना पड़ेगा. जन्माष्टमी भी छह और सात सितंबर को है. इस बीच कारोबार कैसे हो पाएगा? ट्रेडर्स में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक G20 शिखर सम्मेलन के दौरान बाजार, सड़कें, रास्ते, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इस पर व्यापारियों में भी असमंजस की स्थिति है कि क्या बाजार और दुकानें बंद रहेंगे?

Advertisement

विदेश मंत्री जयशंकर को लिखा पत्र

सीटीआई ने बताया कि 100 से अधिक मार्केट एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर सीटीआई से संपर्क किया है. पहले कहा जा रहा था कि लुटियन दिल्ली के आसपास के बाजारों को बंद रखा जाएगा. अब पुरानी दिल्ली के बाजारों समेत अन्य मार्केट्स को लेकर भी तरह-तरह की बातें हो रही हैं. 

बृजेश गोयल ने बताया कि छह और सात सितंबर को जन्माष्टमी है. आठ से दस सितंबर तक छुट्टी रहेगी तो लोग बाहर घूमने के लिए छुट्टी प्लान कर रहे हैं. ऐसे में सीटीआई ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि बाजारों को बंद नहीं किया जाए. ट्रेडर्स चाहते हैं कि दिल्ली के बाजारों में विदेशी मेहमान घूमने-फिरने आएं. पुरानी दिल्ली के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लें. यहां के कपड़े और मशहूर चीजें खरीदें. सीटीआई ने कहा कि G20 में आने वाले विदेशी नेताओं और मेहमानों को हम चांदनी चौक, करोल बाग, खान मार्केट, कमला नगर, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर बाजारों में आने का निमंत्रण देते हैं.

सीटीआई की मांग है कि केंद्र सरकार साफ करें कि कौन सी सड़क और बाजार बंद रहेंगे. G20 के मद्देनजर कई बाजारों को सजाया और संवारा गया है. अगर बाजार बंद कर देंगे तो इस सौंदर्यीकरण का क्या लाभ होगा?

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement