Advertisement

चुनाव में करारी शिकस्त पर कांग्रेस में G-23 फिर एक्टिव, नए अध्यक्ष की मांग पर गुलाम नबी आजाद के घर बैठक

G23 के सदस्यों ने पार्टी के अध्यक्ष की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुलाब नबी आजाद के घर पर यह मीटिंग हुई है. मीटिग में कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी मौजूद रहे.  

सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • AICC का आपात सत्र बुलाने की मांग
  • गुलाम नबी आजाद से मिले मनीष तिवारी और सिब्बल

देश के पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब में भी कांग्रेस को अब सत्ता की कुर्सी छोड़नी पड़ी. यहां आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. ऐसे में G23 के सदस्यों ने पार्टी के अध्यक्ष की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुलाब नबी आजाद के घर पर यह मीटिंग हुई है. मीटिग में कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी भी मौजूद रहे.  

Advertisement

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष के मुद्दे पर चुनावी नतीजों से पहले राहुल गांधी के आवास पर एक बैठक भी हो चुकी है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूपी महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया. इस मीटिग में कहा गया था कि कांग्रेस चुनाव समिति (CEC) 2022 के सितंबर महीने तक अपना अगला अध्यक्ष चुन सकती है.

वहीं ऑल इंडिया कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और गुजरात इंचार्ज रघु शर्मा ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा का मुकाबला अगर कोई कर रहा है तो राहुल गांधी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि असली बात है - मुद्दों के आधार पर जनता की लड़ाई लड़ना, वो तो राहुल और प्रियंका गांधी कर रहे हैं. 

चुनावी नतीजों में कांग्रेस को करार झटका

यूपी के जरिए से राष्ट्रीय राजनीति में वापस आने की कोशिश कर रही कांग्रेस को नतीजों से झटका लगा. यूपी चुनाव के ऐन वक्त पहले कई नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया तो चुनावी नतीजों में उनके प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तक चुनाव हार गए. निषाद गठबंधन के डॉ. असीम कुमार ने 114957 मत हासिल करते हुए समाजवादी पार्टी के उदय नारायण गुप्ता को हरा दिया. अजय कुमार लल्लू तमकुहीराज सीट से तीसरे नंबर पर रहे. पिछले चुनाव में अजय कुमार ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement