Advertisement

बेंगलुरु में GAIL की गैस पाइपलाइन में जोरदार धमाका, दो महिलाएं जख्मी

बेंगलुरु में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में महिला किचन में काम कर रही थी, तभी गैस पाइपलाइन फट गई. धमाका काफी जोरदार था, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गईं. इस घटना के पीछे मजदूरों की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. 

बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके में हुआ विस्फोट बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके में हुआ विस्फोट
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

बेंगलुरु में गुरुवार को अचानक गैस पाइपलाइन फटने से हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यहां के एचएसआर लेआउट इलाके में बेंगलुरु-सीसीटीवी-गेल की गैस पाइपलाइन फट गई, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई. सूत्रों के अनुसार एचएसआर लेआउट में सुबह करीब 9 बजे बीडब्ल्यूएसएसबी (बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवेरज बोर्ड) की खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन मजदूरों ने बिना देखे ही उसे ढक दिया था.

Advertisement

इसके बाद गैस का रिसाव होने लगी, जिससे एक घर में विस्फोट हो गया. विस्फोट के समय एक महिला किचन में खाना बना रही थी. विस्फोट के कारण पास के दो घरों में भी आग लग गई, जिससे दो महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गईं. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं इस मामले GAIL ने सफाई देते हुए कहा कि गेल गैस नेटवर्क को अनाधिकृत थर्ड पार्टी ने नुकसान पहुंचाया है, जिससे आग लग गई. जल और सीवरेज एजेंसी से जुड़े स्थानीय ठेकेदार ने गेल गैस को बिना सूचना दिए और बिना किसी सहमति के काम शुरू कर दिया था. इसके बाद गैस रिसाव के बारे में किसी को सूचित भी नहीं किया और साइट से भाग निकले. 

घटना की सूचना मिलते ही गेल गैस क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) और अग्निशमन दल 5 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गया और आग बुझाकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया. गेल ने बताया कि जांच में पता चला कि पहले भी ठेकेदार के खिलाफ इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दोषी ठेकेदार के आचरण से अफसरों को अवगत करा दिया गया है, जिन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Advertisement

मुंबई: बीच सड़क अचानक फट गई पाइपलाइन

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 5 मार्च को सड़क के बीचोबीच पानी की पाइप लाइन फट गई थी. पाइप लाइन फटने से सड़क धंस गई थी. इस दौरान सड़क से गुजर रही स्कूटर सवार एक महिला पानी के तेज बहाव में फंस गई थी, जिससे वह जख्मी हो गई थी. घटना यवतमाल विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी के पास हुई थी.

ओडिशा: गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, दो की मौत

ओडिशा के नयागढ़ जिले के सुनालती में 4 फरवरी को गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया था. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की मदद से सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement