Advertisement

संसद में क्यों उठा जाम्बिया-उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत का मुद्दा?

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महिला आरक्षण का मुद्दा उठा तो अडानी मुद्दे का शोर भी सुनाई दिया. इन सबके बीच संसद में जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत का मुद्दा भी उठा, जांच की मांग भी हुई. जानें वजह.

बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दौरान मंगलवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जहां अडानी मुद्दे का शोर रहा, वहीं सदन में महिला आरक्षण के साथ ही जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत का मामला भी उठा.

ओडिशा की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) के संसदीय दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने चर्चा के दौरान कई चीजों को लेकर तारीफ की तो वहीं कई मुद्दों पर नाराजगी भी जताई. ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से सांसद पिनाकी मिश्रा ने महिला आरक्षण की बात राष्ट्रपति के अभिभाषण में न होने को लेकर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

पिनाकी मिश्रा ने कहा कि हमें जाम्बिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत के मामले को भी देखना चाहिए जिनकी मौत भारत में बनी दवाओं के उपयोग के बाद हुई. उन्होंने कहा कि हमें फॉर्मेंसी ऑफ वर्ल्ड होने का दावा करने से पहले अपने स्तर पर इसकी जांच करानी चाहिए. पिनाकी मिश्रा ने सरकार के कई फैसलों की खुलकर तारीफ की और कुछ को लेकर नाराजगी भी जताई.

बीजेडी सांसद ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज वितरित किए जाने की तारीफ की और कहा कि कोरोना काल में शुरू की गई इस योजना की समय सीमा समय-समय पर बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने के ऐलान पर कहा कि हमने राउरकेला में दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बनवाया जिसमें हाल ही में हॉकी वर्ल्ड कप के मैच हुए.

Advertisement

पिनाकी मिश्रा ने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज इस स्टेडियम का नामकरण हमने बिरसा मुंडा के नाम पर किया है. उन्होंने राउरकेला में तेजी से एयरपोर्ट का निर्माण कराकर इसे शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की, ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ भी की. पिनाकी मिश्रा ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अडानी का नाम लेकर चुटकी भी ली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement