Advertisement

राजकोट के कमिश्नर सहित छह IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, गुजरात HC की फटकार के बाद एक्शन

गुजरात सरकार ने छह अधिकारियों को निलंबित करने के बाद छह हाई-प्रोफाइल अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें राजकोट शहर के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं. गुजरात हाई कोर्ट ने अग्निकांड को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से एक्शन लिया गया है.

गेमिंग जोन, जहां लगी थी भयानक आग (PTI) गेमिंग जोन, जहां लगी थी भयानक आग (PTI)
ब्रिजेश दोशी
  • राजकोट,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

गुजरात सरकार ने पिछले हफ्ते शहर के एक गेमिंग जोन में लगी घातक आग के सिलसिले में राजकोट पुलिस कमिश्नर सहित छह आईपीएस अधिकारियों का सोमवार को ट्रांसफर कर दिया है. राजकोट के कमिश्नर के तौर पर राजू भार्गव की जगह आईपीएस अधिकारी ब्रिजेश कुमार झा को नियुक्त किया गया है.

एक आदेश में कहा गया है कि राजकोट शहर की एडिशनल पुलिस कमिश्नर विधि चौधरी और राजकोट के डीसीपी-जोन-2, सुधीरकुमार जे देसाई का भी तबादला किया गया है. इनके अलावा गुजरात सरकार ने राजकोट म्यूनिसिपल कमिश्नर आनंद पटेल का भी तबादला कर दिया है और उनकी जगह डीपी देसाई को नियुक्त किया गया है. डीपी देसाई फिलहाल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के सीईओ हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हादसा होने पर राजकोट के गेमिंग जोन कंपनी ने अपने बचाव की कर रखी थी पूरी तैयारी, जानें कैसे

हाई कोर्ट ने लगाई थी फटकार

हाई-प्रोफाइल ट्रांसफर का ऐलान तब किया गया है जब गुजरात हाई कोर्ट ने राजकोट नगर निगम और राज्य सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने इसके आसपास बनने वाली इतनी बड़ी संरचना (गेमिंग जोन) के प्रति आंखें मूंद ली हैं.

कोर्ट ने यह भी कहा कि 2021 में टीआरपी गेम जोन की स्थापना से लेकर 25 मई की घटना तक राजकोट के सभी नगर निगम कमिश्नर को इस आग की घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. हाई कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि उसे राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं है "जो निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद ही कार्रवाई के मोड में आती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजकोट गेम जोन हादसे पर गुजरात हाईकोर्ट ने नगर पालिका को लगाई फटकार

'वे चाहते हैं कि लोग मरते रहें'

हाई कोर्ट ने कहा, "इतने कठोर कदम कौन उठाएगा? ईमानदारी से कहूं तो अब हमें राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं है. इस अदालत के आदेशों के चार साल बाद, उन्हें निर्देश देने के बाद, उनके आश्वासन के बाद, यह छठी घटना हुई है. वे सिर्फ चाहते हैं कि लोगों की जान जाए जो मशीनरी को ट्रिगर करे."

इससे पहले गुजरात सरकार ने अग्निकांड के सिलसिले में छह अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि, शनिवार शाम राजकोट के नाना-मावा इलाके में टीआरपी गेम जोन में आग लगने से बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement