Advertisement

लग्जरी गाड़ियों की ऑन डिमांड चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

गिरोह कुछ दिन चोरी किए गए वाहन को अपने पास रखकर, मौका पाकर वाहनों को अलग-अलग प्रदेशो में बेच देते हैं. चोरी किए गए वाहनों के खरीददार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, चेन्नई  और नॉर्थ-ईस्ट आदि प्रदेशों के होते हैं. इस गिरोह ने 200 से अधिक चार पहिया वाहनों की चोरी की है

मेघालय: पूर्वी जयंतिया हिल्स चौहरे हत्याकांड मामले में चौथी गिरफ्तारी हुई मेघालय: पूर्वी जयंतिया हिल्स चौहरे हत्याकांड मामले में चौथी गिरफ्तारी हुई
भूपेन्द्र चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

नोएडा के थाना सेक्टर-113 पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के मास्टर माइंड के समेत इस गिरोह के छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को चोरी की 10 लग्जरी कार बरामद हुई हैं. ये लोग चोरी के वाहनों को यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से लेकर देश के कई राज्यों में फर्जी दस्तावेज बना बेच देते थे.

Advertisement

मास्टर माइंड समेत छह गिरफ्तार
गिरफ्तार चोरी में गिरोह का मास्टर माइंड सोनू समेत खलील, मोनू कुमार, राजेश कक्कड़, अली शेर उर्फ इमरान और प्रमोद शामिल है. जानकारी के मुताबिक आठवी पास सोनू वाहनों के इलेक्ट्रॉनिक लॉक को हैक करने में एक्सपर्ट है, ये गिरोह ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट) मशीन को री-प्रोग्राम कर नए कोड जनरेट कर डुप्लीकेट चाबी से लग्जरी वाहनों की चोरी करता था. वारदात को अंजाम देने में  5-10 मिनट का समय लगता है. यह गिरोह  वाहन चोरी करने के बाद चोरी किये गये वाहनों की नंबर प्लेट आदि हटा देते है तथा गाड़ी को 2-3 दिनो के लिए किसी सुरक्षित स्थान पार्किंग अथवा सुनसान स्थान पर खडा कर देते थे. 

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
उसके बाद चोरी की गई गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट आदि तैयार होने के बाद गाड़ी को लेकर बेचने के लिए जाते हैं, चूंकि गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट के प्रपत्र होते हैं तथा गाड़ी को ठीक करने के उपकरण भी अपने साथ रखते हैं, इसके अतिरिक्त जब चोरी का वाहन लेकर निकलते है तो आगे-आगे इनके सदस्य चलते रहते हैं जो पुलिस चेकिंग आदि के संबंध में इनको व्हाट्सएप से सूचना दे देते हैं तथा अचानक पुलिस आने पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर गाडी के नीचे लेटकर गाडी को ठीक करने की एक्टिंग करने लग जाते हैं.  

Advertisement

200 से अधिक कारों की चोरी
ये लोग कुछ दिन चोरी किए गए वाहन को अपने पास रखकर, मौका पाकर वाहनों को अलग-अलग प्रदेशो में बेच देते हैं. चोरी किए गए वाहनों के खरीददार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, चेन्नई  और नॉर्थ-ईस्ट आदि प्रदेशों के होते हैं. इस गिरोह ने 200 से अधिक चार पहिया वाहनों की चोरी की है और चोरी के वाहनों को यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से लेकर देश के कई राज्यों में बेचा है, जिनकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement