Advertisement

गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंध... साउथ एशिया की इन नदियों को लेकर आई डराने वाली रिपोर्ट, शहरों से लेकर गांवों तक की जिंदगी पर होगा असर

जलवायु परिवर्तन पर ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंध नदियों को लेकर डराने वाली बातें कही गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खेती, किसानी और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जल आपूर्ति का जरिया बनने वाला मानसून अब विनाश की वजह बन रहा है. जलवायु संबंधी ये खतरे महिलाओं, विकलांग लोगों और हाशिए पर रहने वाले समुदायों सहित कमजोर समूहों को प्रभावित करते हैं.

जलवायु परिवर्तन (प्रतीकात्मक फोटो) जलवायु परिवर्तन (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि गंगा, सिंधु और ब्रह्मपुत्र सहित दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी घाटियों पर जलवायु परिवर्तन का खतरनाक प्रभाव महसूस किया जाएगा. इसमें यह भी कहा गया है कि मानवजनित गतिविधियों और क्लाइमेट पैटर्न में बदलाव होने से इसके आस-पास के इलाकों के लगभग एक अरब लोगों के लिए गंभीर नतीजे हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तीन नदियों (गंगा, सिंधु और ब्रह्मपुत्र) पर, नदी बेसिन मैनेजमेंट के लिए जलवायु के लिए लचीले नजरिए की तत्काल जरूरत है. 

Advertisement

हिंदू कुश हिमालय (HKH) दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों के फ्रेश पानी के स्रोत हैं. उनके बर्फ, ग्लेशियरों और वर्षा से आने वाला पानी एशिया की 10 सबसे बड़े रिवर सिस्टम को मदद देता है.

प्रदूषित हो गया है पानी

आम तौर पर भारतीय उपमहाद्वीप में 600 मिलियन से ज्यादा लोगों के लिए पवित्र और जरूरी माना जाने वाला गंगा बेसिन बढ़ते पर्यावरणीय खतरों का सामना कर रहा है. तेजी से औद्योगीकरण, शहरीकरण और गहन कृषि पद्धतियों ने नदी के पारिस्थितिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीवेज और औद्योगिक कचरे के अंधाधुंध निपटान से पानी गंभीर रूप से प्रदूषित हो गया है. इससे लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए खतरा पैदा हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन गतिविधियों के साथ-साथ, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव,. खासकर बढ़ती बाढ़ और सूखे के रूप में चुनौतियां बढ़ रही हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ethiopia Hunger Crisis: इथियोपिया में छह महीने में 372 लोग भूख से मारे गए... जलवायु परिवर्तन से आया सूखा

विनाशकारी बाढ़ वाला मानसून

रिपोर्ट में कहा गया है कि जल संसाधनों की भरपाई के लिए अहमियत रखने वाला मानसून का मौसम अब खतरनाक बाढ़ लेकर आता है. जलवायु संबंधी ये खतरे महिलाओं, विकलांग लोगों और हाशिए पर रहने वाले समुदायों सहित कमजोर लोगों को प्रभावित करते हैं. इसी तरह भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन के 268 मिलियन से ज्यादा लोगों के लिए लाइफलाइन सिंधु नदी जलवायु परिवर्तन की वजह से तनाव में है. बढ़ता तापमान, अनियमित मानसून और पर्यावरण से संबंधित गिरावट बेसिन को संकट की ओर धकेल रही है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंधु बेसिन में क्लाइमेट चेंज का प्रभाव बहुत ज्यादा है, जिससे खाद्य सुरक्षा, आजीविका और जल सुरक्षा कमजोर हो रही है. मानसून की बारिश के वक्त होने वाले बदलाव का बेसिन के स्वास्थ्य और स्थिरता पर पहले से ही गहरा प्रभाव पड़ रहा है. इसके अलावा, बढ़ते कृषि और औद्योगिक प्रदूषण सहित पर्यावरणीय गिरावट, नदी के पर्यावरण को खराब कर रही है. फ्रेश वॉटर पर बुरा असर पड़ रहा है और नदी के पारिस्थितिक स्वास्थ्य को खराब कर रही है.

यह भी पढ़ें: बच्चों पर दिखने लगा है जलवायु परिवर्तन का असर, ऐसे करते हैं अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस

Advertisement

हाशिए के समुदायों की दुर्दशा

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा सामाजिक-आर्थिक कमजोरियों की वजह से ये चुनौतियां और भी बड़ी हो गई हैं, जिससे हाशिए पर रहने वाले समुदायों की दुर्दशा और बढ़ गई है. ब्रह्मपुत्र बेसिन में, खासकर निचले हिस्से में जलवायु परिवर्तन बाढ़ और सूखे को बढ़ाने के लिए तैयार है. हिमनदों यानी बर्फों के पिघलने की दर बढ़ने की आशंका है, जिससे पूरे इलाके में पानी की उपलब्धता पर खास असर होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वक्त में बेसिन में कोई बड़ा जल परिवर्तन नहीं है, लेकिन अपस्ट्रीम बांध निर्माण और क्लाइमेट चेंज के अनुमानों से डाउनस्ट्रीम इलाकों में शुष्क मौसम के प्रवाह में कमी आने की संभावना है, जिससे लाखों जिंदगियां प्रभावित होंगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु संबंधी अनिश्चितताओं के बीच विश्वसनीय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक रणनीतियों के अनुकूल बुनियादी ढांचे, लचीली शासन संरचनाओं और समावेशी नीतियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: गरीबी, भूख, और जलवायु परिवर्तन से लड़ाई का हथियार है AI? यूनिवर्सिटी सम्मेलन में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

क्षेत्रीय सहयोग अहम

जलवायु प्रभावों की सीमा-पार की प्रकृति को पहचानते हुए, रिपोर्ट में क्षेत्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया गया है. 'HKH कॉल टू एक्शन' जैसी पहल सहयोगात्मक कार्रवाई के लिए एक रूपरेखा मुहैया करवाती है, बेसिन राज्यों के बीच विश्वास को बढ़ावा देती है और साक्ष्य-आधारित फैसले लेने की जानकारी देती है. इसने प्रभावी जलवायु अनुकूलन के लिए जरूरी मानते हुए स्थानीय समुदायों को शामिल करने के लिए बॉटम-अप नजरिए का भी आह्वान किया, जिसमें 'Indus Calling' जैसे प्रोग्रामों के साथ समुदायों को बेहतर जल प्रबंधन और लचीलेपन के लिए जानकारी और उपकरणों के साथ सशक्त बनाया गया.

Advertisement

रिपोर्ट में दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी घाटियों पर जलवायु परिवर्तन से बनी चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोगात्मक कार्रवाई और समावेशी नीतियों की वकालत की गई है. इसमें कहा गया है कि केवल सामूहिक कोशिशों से ही ये क्षेत्र जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपट सकते हैं और पूरे इलाके में लाखों लोगों की आजीविका को बचा सकते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement