Advertisement

हरिद्वार में बैराज का फाटक टूटा, मेरठ में भी बाढ़ का खतरा... यमुना के बाद अब गंगा दिखा रही रौद्र रूप

पिछले कई दिनों से पहाड़ों के लगातार मूसलाधार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते उत्तराखंड के कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा होता नजर आ रहा है. वहीं यूपी के कई जिलों में भी गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरिद्वार में बैराज का एक फाटक भी टूट गया है.

हरिद्वारा में टूटा भीमगोडा बैराज का फाटक हरिद्वारा में टूटा भीमगोडा बैराज का फाटक

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है. रविवार रात 8 बजे यमुना 205.56 मीटर पर बह रही है जो कि अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. लेकिन राहत की बात है कि इसमें लगातार गिरावट आ रही है. इस बीच अब गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है, जिसके चलते उत्तराखंड समेत यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी हो गया है. वहीं हरिद्वार के भीमगोडा बैराज का गेट नंबर 10 रविवार शाम को अचानक शाम टूटने से टेंशन और बढ़ गई है.

Advertisement

दरअसल, पिछले कई दिनों से पहाड़ों के लगातार मूसलाधार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसके चलते उत्तराखंड के कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा होता नजर आ रहा है. तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. आलम ये है कि गंगा का जलस्तर परमार्थ निकेतन स्थित शिव मूर्ति को छूकर गुजर रहा है. साथ कई गंगा घाट जलमग्न हो चुके हैं. वहीं हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल के करीब पहुंच गया है. 

श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने के चलते रविवार को गंगा का जलस्तर 292.95 मीटर दर्ज किया कया. 293 मीटर चेतावनी का लेवल है, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है. गंगा में ऊफान ने मेरठ समेत यूपी के कई जिलों में खतरा पैदा कर दिया है, जिसको लेकर प्रशासन अभी से अलर्ट हो गया है. 

Advertisement
गंगा में तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं हरिद्वार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, सेना और पुलिस रूड़की, भगवानपुर, लक्सर और हरिद्वार तहसीलों में अभियान चला रहे हैं. इन तहसीलों के 71 गांवों में 3,756 परिवार प्रभावित हुए हैं. इन परिवारों में से 81 को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है. इन इलाकों में बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सात घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 201 को आंशिक क्षति हुई है. 

भारत-चीन सीमा को जाने वाली बॉर्डर सड़क का हिस्सा बहा

चमोली में भारत-चीन सीम पर सड़क का हिस्सा बहा

उत्तराखंड के चमोली मलारी में गिरथी गंगा में भी जलस्तर बढ़ रहा है. इसके चलते यहां से 8 किलोमीटर आगे भारत-चीन सीमा को जाने वाली बॉर्डर सड़क का कुछ हिस्सा बह गया है. वहीं पानी पुल के ऊपर बहने लगा है, जिसके चलते पुल के टूटने का भी खतरा पैदा हो गया है. गिरथी गंगा पर ये पुल बना है, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

हरिद्वार में टूटा भीमगोडा बैराज का फाटक

रविवार को हरिद्वार में गंगा पर बने भीमगोडा बैराज का फाटक संख्या 10 टूट गया. इसके बाद यहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. उन्होंने भागकर इसकी सूचना बैराज के कंट्रोल रूम को दी, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों ने स्थिति की जानकारी अपने अधिकारियों को दी. ये बैराज यूपी प्रशासन की देखरेख में आता है. इसको लेकर यूपी के सिंचाई विभाग में जेई संदीप जैन का कहना है कि अचानक पानी को लेकर हमारे पास वार्निंग आई थी. बैराज के गेट 10 का तार टूट गया था. श्रीनगर से पानी छोड़ा गया है, इसकी वजह से जलस्तर बढ़ा हुआ है. नीचे के क्षेत्रों के लिए प्रशासन अलर्ट है. इतना पानी हमने परसों ही पास करवाया है. कोई खतरे की बात नहीं है.

मेरठ के हस्तिनापुर के कई गांव बाढ़ की चपेट में

मेरठ के हस्तिनापुर में बाढ़ जैसे हालात 

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से मेरठ के हस्तिनापुर खादर क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. हस्तिनापुर खादर के कई गांवों में पानी भर गया है. हस्तिनापुर के 15 गांव पानी की चपेट में आकर जलमग्न हो गए हैं. बताया जा रहा है कि काफी लोग गांवों में फंसे हैं और खाने पीने से लेकर पशुओं के चारे तक की किल्लत हो रही है. दरअसल, हस्तिनापुर में गंगा नदी में पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. खादर इलाके के लगभग 15 गांवों में गंगा का पानी घुस चुका है. इन गांवों में राहत, बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इलाके के लगभग 15 गांव में स्थिति काफी विकट बनी हुई है. लोगों के घरों में पानी आ गया है. बताया जा रहा है की कटान के कारण तटबंध टूट गया है और आवागमन प्रभावित है.

Advertisement
बुलंदशहर में भी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

बुलंदशहर में भी बढ़ते जलस्तर से पैदा हुईं मुश्किलें

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई तहसील के राजघाट क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने गंगा किनारे के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां के लोग श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई अस्थायी दुकानों को जलभराव हो जाने से अन्य स्थान पर शिफ्ट करने को मजबूर हैं. वहीं गंगा किनारे बना एक मंदिर भी पानी बढ़ने के चलते धराशाई हो गया. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि गंगा किनारे जाने से बचें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement