Advertisement

'सलमान खान माफी मांगें, नहीं तो...', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अभिनेता को जेल से दी धमकी

जेल से एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में बिश्नोई ने कहा कि जेलों में सुरक्षा संबंधित खामियों का फायदा उठाते हुए वह फोन पर बातचीत कर रहा है. वहीं पंजाब प्रशासन ने इस बात से इनकार किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने न्यूज चैनल को बठिंडा जेल से फोन किया था.

गैंगस्टर लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी दी गैंगस्टर लॉरेंस ने सलमान खान को धमकी दी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी दी है. दरअसल, बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने चेतावनी दी है कि अभिनेता सलमान खान को 1998 में काले हिरण के मारे जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.  
 
जेल से एक टीवी चैनल से फोन पर बातचीत में बिश्नोई ने कहा कि जेलों में सुरक्षा संबंधित खामियों का फायदा उठाते हुए वह फोन पर बातचीत कर रहा है. वहीं पंजाब प्रशासन ने इस बात से इनकार किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने न्यूज चैनल को बठिंडा जेल से फोन किया था. 

Advertisement

बता दें कि बठिंडा जेल में बंद बिश्नोई को फायरिंग और जबरन वसूली के मामले में पूछताछ के लिए फरवरी में राजस्थान ले जाया गया था. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि हत्या की योजना गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने बनाई थी. मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा में हत्या कर दी गई थी. गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा है और उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. 
 
मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं था- लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई ने समाचार चैनल को बताया, "गोल्डी बराड़ ने योजना बनाई और मेरे गिरोह के सदस्यों के साथ काम करते हुए मूसेवाला को मार डाला. मैं मूसेवाला से भी नाराज था, क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को सपोर्ट करता था, लेकिन मैं उसकी हत्या के प्लान में शामिल नहीं था." 
 
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, "मैं सो रहा था. कनाडा के एक दोस्त ने मुझे फोन किया और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में बताया." 

Advertisement

'सलमान से बचपन से नाराज हूं'

बिश्नोई ने कहा कि काले हिरण के मारे जाने पर सलमान खान को हमारे बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो वह अभिनेता के खिलाफ बदला लेने की कोशिश करता रहेगा. उसने कहा, "काले हिरण के मामले पर मैं बचपन से ही सलमान से नाराज रहा हूं. उन्होंने मेरे समुदाय के सदस्यों को पैसे की पेशकश भी की थी." 
 
बता दें कि 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ राजस्थान के कांकणी गांव में दो काले हिरणों को शूट करने का आरोप लगाया गया था. 

'हम आतंकवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी हैं'

खूंखार गैंगस्टर ने खुद को राष्ट्रवादी के रूप में पेश करने की भी कोशिश की. लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, "हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो खालिस्तान की मांग करते हैं और देश को विभाजित करना चाहते हैं. मैं और मेरे गिरोह के सदस्य आतंकवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी हैं."

बीजेपी ने इंटरव्यू को लेकर आप पर साधा निशाना

बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद पंजाब में सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू ने पंजाब में पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है. 
 
सिरसा ने ट्वीट कर कहा, "पिछले दिनों पंजाब की जेलों में गैंगवार की ख़बरें आ रही थीं. गैंगस्टर पंजाब की जेल में मौज-मस्ती कर रहे हैं, जबकि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता इंसाफ के लिए सड़कों पर हैं. चूंकि लॉरेंस बिश्नोई अभी पंजाब की जेल में है, इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार को जवाब और स्पष्टीकरण देना चाहिए."  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement