सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई. जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर लाया गया. यहां CDS रावत की दोनों बेटियों ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया. बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी. CDS को 17 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहे.
इससे पहले जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया. यहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी.
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अस्थि विसर्जन कल यानी शनिवार को दोपहर में हरिद्वार में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और राज्य के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहे.
CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. दोनों बेटियों ने पूरे रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान CDS को 17 तोपों की सलामी दी गई.
बरार स्क्वायर में CDS विपिन रावत और मां मधुलिका रावत को बेटी ने दी मुखाग्नि. इस दौरान उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई.
पार्थिव शरीर को अर्थी से उठाकर चिता पर रखा गया है. CDS जनरल रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी मिलकर अपने माता पिता का पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर रही हैं.
अंत्येष्टि के लिए CDS विपिन रावत और उनकी पत्नी के शव को ले जाया जा रहा है. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. तीनों सेनाओं के अधिकारी पार्थिव शरीर को कंधा दे रहे हैं. तिरंगे को परिवार को सौंपा जाएगा.
बरार स्क्वायर में CDS जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. CDS को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल श्रद्धाजंलि देने पहुंचे. CDS विपिन रावत की मधुलिका रावत के परिजन श्रद्धांजलि देते वक्त फफक पड़े.
बरार स्क्वायर पहुंचा CDS विपिन रावत का पार्थिव शरीर.बरार स्क्वायर में CDS को श्रद्धांजलि देने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह. तीनों सेनाओं के अध्यक्षों ने दी देश के पहले CDS को श्रद्धांजलि. थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दिल्ली कैंट के लिए रवाना हो गए हैं. वे बरार स्क्वायर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देंगे. CDS विपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कानून मंत्री किरेन रिजिजू. साथ हैं राज्यवर्धन सिंह राठौर.
सीडीएस बिपिन रावत के अंतिम सफर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोग तिरंगा लेकर उनके पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं. सड़कों पर जगह जगह होर्डिंग लगाई गई हैं. लोग अमर रहें के नारे लगा रहे हैं.
जब तक सूरज चांद रहेगा, बिपिन जी का नाम रहेगा...दिल्ली के नागरिकों ने लगाए नारे
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में लाया जा रहा है. उनके पार्थिव शरीर के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चल रहे हैं.
जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी
अंतिम संस्कार के वक्त तीनों सेनाओं के बिगुल बजेंगे
सैन्य बैंड शोक गीत गाएगा
अंतिम संस्कार के वक्त 800 जवान मौजूद रहेंगे
अंतिम यात्रा को 99 सैन्यकर्मी एस्कॉर्ट करेंगे.
सेना के बैंड के 33 कर्मी देंगे आखिरी विदाई.
लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के 6 अफसर तिरंगा लेकर चलेंगे
अंतिम दर्शन स्थल पर 12 ब्रिगेडियर स्तर के अफसर तैनात होंगे
आर्मी चीफ एम एम नरवणे, आईएएफ चीफ वी आर चौधरी और नेवी चीफ आर हरि कुमार ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
यहां देखें लाइव :
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मनसुख मांडविया, स्मृति ईरानी और सर्वानंद सोनोवाल ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
3.30 बजे बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास से बरार स्क्वायर ले जाया जाएगा.
3.30- 4 बजे: श्रद्धांजलि देंगे.
शाम 4- 4.15 बजे तक VVIPS श्रद्धांजलि देंगे.
शाम 4.15- 4.30 बजे तक पारिवारिक अनुष्ठान होंगे.
शाम 4.45 बजे सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार होगा.
ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की बेटी आश्ना लिड्डर ने कहा, मैं 17 साल की होने वाली हूं. मेरे पिता मेरे साथ 17 साल रहे. मैं उनकी अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ूंगी. उनका जाना राष्ट्र के लिए नुकसान है. मेरे पिता हीरो थे. वे मेरे अच्छे दोस्ते थे. शायद उनका जाना हमारी किस्मत हो सकता है, या बेहतर चीजें आगे आएंगी. वे मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे.
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई देने के बाद उनकी पत्नी गातिका लिड्डर ने कहा, हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए. जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जीएंगें, वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी. ये एक बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी ने कहा, मेरा पिता हीरो थे.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडीएस बिपिन रावत को उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.
सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते वक्त एक वृद्ध महिला फूट फूट कर रो पड़ी.
गृह मंत्री अमित शाह ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को अंतिम विदाई दी गई. तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में लिड्डर ने अपनी जान गंवा दी थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10 बजे सीडीएस बिपिन रावत के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जाएंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सुबह 11.00 बजे उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि देंगे.
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का पार्थिव शरीर बेस हॉस्पिटल लाया गया. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में सुबह 9.30 बजे होगा अंतिम संस्कार.
CDS जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा ने जान गंवाई.
पालम एयरपोर्ट पर सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव बाहर लाया गया. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे. इस दौरान सभी वीर सपूतों के परिजन वहां मौजूद रहे. शव पहुंचते ही परिजन फफक पड़े. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CDS के परिजनों से भी मिले.
जनरल विपिन रावत समेत हादसे में जान गंवाने वाले सपूतों को केरल से लेकर कश्मीर तक में श्रद्धांजलि दी गई. वहीं कुन्नूर में जब CDS के शव को लाया जा रहा था तो लोगों ने फूल बरसाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इतना ही नहीं कश्मीर के लाल चौक पर भी लोगों ने वीर सपूतों को नम आंखों से याद किया. वहीं सूरत में बच्चों ने भी श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले गुरुवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल ने पहुंचकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अपर्ति की.
शुक्रवार सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे. फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा.