Advertisement

गीजर बना दो बड़े हादसों की वजह, मुंबई और गाजियाबाद में दो कपल की मौत

होली के गाजियाबाद औऱ मुंबई से दो ऐसी खबरें सामने आई हैं जहां गीजर चार लोगों की मौत की वजह बना. मुंबई में जहां एक नव विवाहित जोड़े की बाथरूमें गीजर गैस लीक होने से मौत हो गई तो, वहीं गाजियाबाद में भी गीजर गैस लीक होने से पति-पत्नी अकाल मौत के मुंह में समा गए.

दीपक और शिल्पी की गीजर गैस लीक होने के बाद मौत हो गई (फोटो- फेसबुक) दीपक और शिल्पी की गीजर गैस लीक होने के बाद मौत हो गई (फोटो- फेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

मुंबई और गाजियाबाद से दो ऐसे मामले सामने आए हैं जहां गीजर गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई है. गाजियाबाद में जहां गीजर गैस लीकेज से पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं मुबंई में भी गीजर गैस लीक से एक नवविवाहित जोड़े की दम घुटने से मौत हो गई. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ही जगहों पर घर के बाथरूम लगा गीजर जानलेवा बन गया और गीजर से गैस रिसाव होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

मुंबई का मामला
दीपक शाह (40 साल) और टिना शाह (35 साल) मुंबई के घाटकोपर स्थित कुकरेजा टावर में किराए पर रहते थे. होली के दिन घर के बाथरूम में लगे गीजर की गैस लीक होने के बाद दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रजवाड़ी अस्पताल में भेज दिए हैं. पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी उस समय मिली जब शाह के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी कि दोनों ना ही घर का दरवाजा खोल रहे हैं ना ही फोन का जवाब दे रहे हैं.  पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से घर का दरवाजा खोला तो देखा कि दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं. तुरंत दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

गाजियाबाद में भी दंपत्ति की मौत
मुंबई की तरह गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मुरादनगर के अग्रसेन विहार में बुधवार को गीजर से गैस लीक होने से एक दंपति की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली मनाने के बाद दीपक (40 साल) और शिल्पी (36 साल) नहाने गए और गैस गीजर चालू कर दिया. इस दौरान दोनों ने लीकेज लीकेज पर ध्यान नहीं दिया. काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोला जहां वह बेहोश पड़े थे. दंपति को तुरंत गाजियाबाद शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

क्या होती है गीजर गैस लीक
सर्दियों में अक्सर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं. पिछले कुछ दिनों से गीजर गैस में रिसाव से मौत की कई खबरे सामने आई हैं. ये खबरें एक सबक भी हैं कि आखिर कैसे एक छोटी सी चूक जानलेवा बन सकती है. अगर बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं है तो,  जब भी आप बाल्टी में गरम पानी भर रहे हों तो बाथरूम का दरवाजा खुला रखें. अक्सर बाथरूम में दो प्रकार के गीजर लगे रहते हैं जिनमें एक होता है गैस सिलेंडर से चलने वाला, तो दूसरा होता है बिजली से चलने वाला. अगर आपने भी घर में गीजर लगवा रखा है तो सावधानी जरूर बरतें.

Advertisement

रखें इन बातों का ध्यान
गैस सिलेंडर से चलने वाले गीजर में गैस रिसाव होने के बाद धमाका होने के आसार रहते हैं तो इलेक्ट्रिक गीजर को लंबे समय तक खुला छोड़ देने से ब्वॉयलर फटने की संभावना रहती है. गैस गीजर में कार्बन मोनोऑक्‍साइड बनता है और अगर आपके बाथरूम में प्रॉपर वेटिंलेशन नहीं है तो आदमी का दम घुट सकता है. वहीं इलेक्ट्रिकल गीजर लंबे समय तक खुला छोड़ने पर ब्वॉयलर पर दवाब पड़ सकता है और ज्यादा गर्म होने से लीकेज होने की संभावना रहती है. इसके अलावा, अगर गीजर ज्यादा पुराना हो तो उसे अपने इलेक्ट्रिशियन से चैक करवा लें कि कहीं क्वायल जल तो नहीं गई है या कोई लीकेज तो नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement