Advertisement

राहुल गांधी ने संभल हिंसा के पीड़ितों के साथ की मुलाकात, गिरिराज सिंह बोले- यह 'मीटिंग जिहाद'

बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल और प्रियंका की ​संभल हिंसा पीड़ितों के परिजनों के साथ मुलाकात की एक तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा 'मीटिंग जिहाद'.

बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह. (PTI Photo) बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह. (PTI Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वेक्षण को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 5 की मौत हो गई थी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने 10 दिसंबर को नई दिल्ली में अपने आवास 10 जनपथ पर संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. 

Advertisement

बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से राहुल और प्रियंका गांधी की मुलाकात को 'मीटिंग जिहाद' बताया है. उन्होंने राहुल और प्रियंका की ​संभल हिंसा पीड़ितों के परिजनों के साथ मुलाकात की एक तस्वीर X पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा 'मीटिंग जिहाद'. इस बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी सिर्फ देश विरोधी काम करते हैं. अपने घर पर जिहाद की बैठक कर रहे हैं. क्या संदेश देना चाहते हैं? राहुल गांधी जब वह विदेश जाते हैं तो भारत के खिलाफ बयान देते हैं और देश में समाज को तोड़ने का काम करते हैं.'

Meeting Jihad pic.twitter.com/obFcbReOFa

— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 14, 2024

बता दें कि 4 दिसंबर को दोनों कांग्रेस नेताओं को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से लगे गाजीपुर बॉर्डर पर संभल जाने से रोक दिया था. उसके बाद राहुल और प्रियंका ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से अपने घर पर मुलाकात की थी. बैठक में मौजूद कांग्रेस के यूपी प्रभारी सचिव प्रदीप नरवाल ने बाद में मीडिया से कहा, 'मीटिंग एक घंटे से अधिक समय तक चली. हमारे दोनों नेताओं- प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उनसे मिलने आए परिवार के सदस्यों से कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व उनके साथ खड़ा है, और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगा. परिवार के लोग गम में थे और डरे हुए भी थे. लेकिन उन्हें आश्वासन दिया गया कि कांग्रेस उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी.' 

Advertisement

24 नवंबर को संभल में झड़प के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. अदालत ने एक याचिका पर सर्वेक्षण का आदेश दिया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद की जगह पर कभी एक मंदिर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement