
केरल के कन्नूर में 18 वर्षीय एक युवती की खाना छोड़ने और सख्त डाइटिंग के कारण सेहत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की वजन बढ़ने के डर से खाना नहीं खा रही थी. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से डाइट प्लान अपनाया था.
वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी श्रीनंदा
मृतक श्रीनंदा कन्नूर जिले के कूथुपरंबा की रहने वाली थी. उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे पहले कोझीकोड मेडिकल कॉलेज और फिर थलास्सेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ले रही थी सिर्फ लिक्विड डाइट
परिजनों के अनुसार, श्रीनंदा लगातार खाना छोड़ रही थी और वजन घटाने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी. वह लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी और भूख से खुद को कमजोर कर लिया था. श्रीनंदा मट्टनूर के पझस्सिराजा NSS कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह मामला एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia Nervosa) नामक ईटिंग डिसऑर्डर से जुड़ा हो सकता है. इसमें व्यक्ति भोजन की मात्रा को कई तरीकों से कम कर देता है. यह कोविड के बाद अधिक देखने को मिल रहा है.