Advertisement

फिट दिखने की ऐसी सनक! डाइटिंग पर थी 18 साल की लड़क, एक गलती बनी मौत की वजह

परिजनों के अनुसार, श्रीनंदा लगातार खाना छोड़ रही थी और वजन घटाने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी. वह लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी और भूख से खुद को कमजोर कर लिया था. श्रीनंदा मट्टनूर के पझस्सिराजा NSS कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

केरल के कन्नूर में 18 वर्षीय एक युवती की खाना छोड़ने और सख्त डाइटिंग के कारण सेहत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़की वजन बढ़ने के डर से खाना नहीं खा रही थी. उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से डाइट प्लान अपनाया था.

वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी श्रीनंदा

मृतक श्रीनंदा कन्नूर जिले के कूथुपरंबा की रहने वाली थी. उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे पहले कोझीकोड मेडिकल कॉलेज और फिर थलास्सेरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ले रही थी सिर्फ लिक्विड डाइट

परिजनों के अनुसार, श्रीनंदा लगातार खाना छोड़ रही थी और वजन घटाने के लिए कठिन एक्सरसाइज कर रही थी. वह लगातार लिक्विड डाइट ले रही थी और भूख से खुद को कमजोर कर लिया था. श्रीनंदा मट्टनूर के पझस्सिराजा NSS कॉलेज में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की छात्रा थी.

मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह मामला एनोरेक्सिया नर्वोसा (Anorexia Nervosa) नामक ईटिंग डिसऑर्डर से जुड़ा हो सकता है. इसमें व्यक्ति भोजन की मात्रा को कई तरीकों से कम कर देता है. यह कोविड के बाद अधिक देखने को मिल रहा है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement