Advertisement

आंध्र प्रदेश के कोथावलसा में ब्रेकफास्ट के बाद 24 छात्राएं बीमार, अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश के कोथावलसा में 24 छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि शुरुआती इलाज के बाद 14 छात्राओं को अस्पताल से घर भेज दिया गया. जबकि 10 स्टूडेंट्स का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि छात्राओं ने हॉस्टल में नाश्ता किया था. इसके बाद वह बीमार पड़ गईं.

बीमार छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया बीमार छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अपूर्वा जयचंद्रन
  • कोथावलसा ,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST

आंध्र प्रदेश के कोथावलसा जिले में एक गर्ल्स हॉस्टल की 24 छात्राएं ब्रेकफास्ट खाने के बाद बीमार हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक छात्राओं ने ब्रेकफास्ट में पुलिहोरा खाया था. इसके बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

सूत्रों के मुताबिक छात्राओं की तबीयत हॉस्टल की कैंटीन में दूषित नाश्ता खाने के बाद खराब हुई है. छात्राओं ने उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की है. बीमार छात्राओं को ह़ॉस्टल के कर्मचारी इलाज के लिए कोठावलसा सरकारी अस्पताल लेकर गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि शुरुआती इलाज के बाद 14 छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे गई. जबकि बाकी 10 स्टूडेंट्स का इलाज चल रहा है. इसमें से कुछ छात्राओं को इलाज के लिए श्रंगवरापु सीएचसी में रेफर कर दिया गया है.

हॉस्टल वार्डन ने कि हमने देखा कि कई छात्राएं बीमार पड़ने लगीं और उन्होंने उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. इसके बाद हमने स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

वहीं, ANI के मुताबिक पालनाडू के एक स्कूल में करीब 100 छात्र विषाक्त भोजन खाने की वजह से बीमार पड़ गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों ने ब्रेकफास्ट में चावल और मूंगफली की चटनी और दोपहर के खाने में चिकन करी और सांबर खाया था. इसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं. बाद में कुछ बच्चों ने लूज मोशन की शिकायत भी की. 

Advertisement

वहीं, कर्नाटक के मंगलुरू में फूड पॉइजनिंग से सिटी नर्सिंग एंड पैरामेडिक कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आ गई है. बताया जा रहा है कि इन छात्रों ने अपनी होस्टल मेस में खाना खाया था,उसके बाद से ही उन्हें पेट दर्द और उल्टी की शिकायत थी. जब हालात ज्यादा बिगड़े तो छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement