Advertisement

PM security breach: पंजाब पुलिस अकेले नहीं, SPG-IB भी चूक के जिम्मेदार- पूर्व गृह सचिव बोले

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा, सड़क जाम होने के बाद काफिले को रोक दिया जाता और उसे वापस ले जाया जाता. लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया. पीएम मोदी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाना चाहिए थे. इंटेलिजेंस ब्यूरो को और अधिक अलर्ट पर रहने की जरूरत है. किसान आंदोलन को देखते हुए प्रधानमंत्री का सड़क मार्ग से 100 किलोमीटर का सफर करना गलत सलाह थी.

5 जनवरी को पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी. 5 जनवरी को पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी.
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • 5 जनवरी को पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई थी चूक
  • सुरक्षा में चूक के पीछे पंजाब पुलिस को बताया जा रहा जिम्मेदार

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए अकेली पंजाब पुलिस जिम्मेदार नहीं है. इसके लिए एसपीजी और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी जिम्मेदार है. पिल्लई ने कहा, हर किसी की ओर से यह चूक है. सभी इसके लिए जिम्मेदार हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी का 100 किमी का सफर सड़क के रास्ते जाना गलत सलाह थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ब्लू बुक में साफ लिखा है कि राज्य पुलिस की रास्ता खुला रखने की जिम्मेदारी है. जब पीएम यात्रा करते हैं, तब पायलट वाहन एक किमी आगे चलता है. अगर पायलट वाहन ने सड़क जाम देखी थी, तो उसे पीएम के काफिले और एसपीजी को इसकी जानकारी देनी थी. 

पीएम को सेफ हाउस ले जाना चाहिए था- पिल्लई

गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा, इसके बाद काफिले को रोक दिया जाता और उसे वापस ले जाया जाता. लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया. पीएम मोदी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाना चाहिए थे. इंटेलिजेंस ब्यूरो को और अधिक अलर्ट पर रहने की जरूरत है. किसान आंदोलन को देखते हुए प्रधानमंत्री का सड़क मार्ग से 100 किलोमीटर का सफर करना गलत सलाह थी. 

दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को पंजाब दौरे पर गए थे. यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक लिया था. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई जा रही है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय का कहना है कि पंजाब पुलिस ने ब्लू बुक का पालन नहीं किया. 

Advertisement

बीजेपी ने उठाए चन्नी सरकार पर सवाल

बीजेपी ने इसे कांग्रेस की साजिश बताते हुए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर सवाल उठाए हैं. उधर, कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की रैली में भीड़ नहीं थी, इसी से ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया गया. उधर, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में सीएम चन्नी से कार्रवाई करने की मांग की है. सीएम चन्नी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई है. 

पंजाब पुलिस पर उठ रहे सवाल

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर पंजाब पुलिस के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. खास बात ये है कि पीएम मोदी के काफिले के साथ ये दोनों अधिकारी शामिल नहीं हुए थे. इसके अलावा फ्लाईओवर पर जो पुलिस तैनात थी, वह किसी एक्शन की बजाय मूकदर्शक बनी नजर आ रही थी. 

सुप्रीम कोर्ट में भी हुई सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य और केंद्र से इस मामले की जांच के लिए संयुक्त कमेटी बनाने की सिफारिश की. दरअसल, केंद्र और पंजाब सरकार ने सुनवाई के दौरान एक दूसरे की जांच कमेटी पर सवाल उठाए.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement