Advertisement

'संन्यासी बन गई तो शादी...', ग्लैमरस साध्वी हर्षा ने बताया- दुविधा में हूं अभी तो

महाकुंभ के बीच साध्वी के भेष में हर्षा रिछारिया नाम की महिला की ढेरों तस्वीरें उनकी खूबसूरती के चलते वायरल हैं. इस बीच जब उन्होंने मीडिया से बातचीत की तो काफी कुछ बताया. उन्होंने शादी के मुद्दे पर भी बात की.

ग्लैमरस साध्वी हर्षा ने बताया- दुविधा में हूं अभी तो ग्लैमरस साध्वी हर्षा ने बताया- दुविधा में हूं अभी तो
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

महाकुंभ शुरू होने के बाद से ही एक महिला साध्वी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. उन्हें सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस साध्वी बताया जाने लगा. हर्षा रिछारिया नाम की इस महिला की @host_harsha नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी पर उनकी ढेरों रील्स हैं जो उनके सन्यास लेने के बाद से अधिक चर्चित हो गई हैं. 

बालों में जटा, माथे पर चंदन का टीका, हल्का मेकअप और गले में स्फूटिक की माला पहने चर्चाओं में बनी हर्षा ने महाकुंभ में डुबकी लगाकर अमृत स्नान बाद मीडिया के साथ काफी बातचीत की.

Advertisement

'सन्यास पर नहीं लिया आखिरी फैसला' 

उन्होंने यहां खुद को साध्वी कहे जाने पर ऐतराज दिखाया और कहा कि उन्होंने तकरीबन पौने दो साल पहले अपने गुरु से दीक्षा जरूर ले ली थी, लेकिन फिलहाल वह संन्यास धारण करने पर अभी अंतिम तौर पर कोई फैसला नहीं लेना चाहते हैं. चूंकि, संन्यास धारण करने के बाद कोई शादी नहीं कर सकता है, इसी वजह से वह अभी दुविधा में हैं और आखिरी फैसला नहीं ले सकी हैं. वे अभी युवाओं को सनातन धर्म के बारे में और जानकारी देना चाहती हैं. 

बताते चलें कि कि हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं. उनका जन्म यूपी के झांसी में हुआ, बाद में वो एमपी के भोपाल में शिफ्ट हो गईं. माता-पिता आज भी भोपाल में ही रहते हैं. वहीं, हर्षा ने काफी टाइम तक मुंबई और दिल्ली आदि शहरों में रहकर काम किया. बाद में उनका मन अध्यात्म की ओर मुड़ गया. पिछले काफी वक्त से वो उत्तराखंड में रहकर साधना कर रही हैं. कम उम्र में साध्वी बनने के सवाल पर हर्षा ने कहा कि भक्ति या साधना के लिए कोई उम्र नहीं होती. जब ईश्वर की और गुरुजनों की कृपा होती है तो सब हो जाता है. आप खुद से धर्म के रास्ते पर चलने लगते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement