Advertisement

146 साल बाद 'सबसे गर्म' फरवरी... जानें क्यों बढ़ रहा है तापमान, क्या है खतरा?

मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल फरवरी में देश का अधिकतम तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 1877 के बाद सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं, फरवरी में न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. ऐसे में जानना जरूरी है कि तापमान बढ़ क्यों रहा है? ये कितना खतरनाक है? और इस बढ़ती गर्मी से कैसे बच सकते हैं?

अभी से झुलसाने है गर्मी. (फाइल फोटो-PTI) अभी से झुलसाने है गर्मी. (फाइल फोटो-PTI)
Priyank Dwivedi
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

क्या आपको पता है कि फरवरी महीने में आपने जिस गर्मी का सामना किया, वैसी आखिरी बार 1877 में महसूस की गई थी. 

मौसम विभाग ने बताया है कि फरवरी महीने में देश का अधिकतम तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 1877 के बाद सबसे ज्यादा है. जबकि, इस महीने सामान्य तापमान 27.80 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए था. यानी, फरवरी में सामान्य से 1.74 डिग्री सेल्सियस तापमान ज्यादा रहा.

Advertisement

इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि मार्च से मई के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा रह सकता है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, फरवरी 2022 में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 0.81 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. इस महीने न्यूनतम तापमान 16.31 डिग्री सेल्सियस रहा. इस कारण 1901 के बाद ये पांचवा सबसे गर्म फरवरी रहा. 

इससे पहले 2016 की फरवरी में अधिकतम तापमान 29.48 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.82 डिग्री सेल्सियस रहा था.

लगातार तप रहा है भारत?

जून 2020 में मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेस की क्लाइमेट चेंज पर एक रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 1986 से 2015 के बीच गर्म दिनों का तापमान 0.63 डिग्री सेल्सियस और सर्द रातों का तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है.

Advertisement

इसमें ये भी अनुमान लगाया गया था कि अगर यही ट्रेंड बरकरार रहता है तो साल 2100 तक गर्म दिनों का तापमान 4.7 और सर्द रातों का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. 

इतना ही नहीं, साल 2100 तक गर्म दिनों की संख्या 55 फीसदी और गर्म रातों की 70 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है. साथ ही इस सदी के आखिर तक गर्मियों में हीटवेव की संख्या भी तीन से चार गुना तक बढ़ने की आशंका है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी बताती है कि भारत में कुछ सालों से औसत तापमान सामान्य से ज्यादा ही रह रहा है. 2022 में भारत का औसत तापमान सामान्य से 0.51 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. लिहाजा, 1901 के बाद से 2022 पांचवां सबसे गर्म साल रहा. इससे पहले 2021 में तापमान 0.44 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा था. 

मौसम विभाग के मुताबिक, 1901 से 2022 के बीच 121 सालों में पांच सबसे गर्म साल बीते 12 साल में रहे हैं. 2016 में तापमान सामान्य से 0.71 डिग्री, 2009 में 0.55 डिग्री, 2017 में 0.54 डिग्री, 2010 में 0.53 डिग्री और 2022 में 0.51 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा था. 

2015 में वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अगर सारे तरीके अपनाए गए तो भी 2050 तक भारत का औसत तापमान हर साल 1 से 2 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. वहीं, अगर कोई तरीके नहीं अपनाए गए तो हर साल 1.5 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने का खतरा है.

Advertisement
63 साल बाद दिल्ली में भी फरवरी का तापमान सबसे ज्यादा रहा. (फाइल फोटो-Getty Images)

पर बढ़ क्यों रहा है तापमान?

इसकी वजह है ग्लोबल वॉर्मिंग. बढ़ते तापमान की वजह बताते हुए मौसम विभाग में हाइड्रोमेट एंड एग्रोमेट एडवाइजरी सर्विसेस के प्रमुख एससी भान ने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग के दौर में रह रही है. हम गर्म होती दुनिया में रह रहे हैं.

वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बताया कि मार्च में हीटवेव चलने की संभावना कम है, लेकिन अप्रैल और मई में मौसम काफी गर्म हो सकता है.

इसके अलावा एक वजह कम बारिश भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1961 से 2010 के बीच भारत में हर साल औसतन 1176.9 मिमी बारिश होती थी, जबकि 1971 से 2020 के बीच हर साल औसतन 1160.1 मिमी बारिश ही हुई. 

इसी कारण मौसम विभाग ने पिछले साल सामान्य बारिश की परिभाषा भी बदल दी थी. मौसम विभाग अब जून से सितंबर के बीच 868.6 मिमी बारिश को सामान्य मानता है. जबकि, पहले 880.6 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती थी.

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)

कितना बड़ा खतरा है ये?

तापमान बढ़ने का सीधा-सीधा मतलब है मानव जीवन पर संकट खड़ा होना. तापमान बढ़ने से भयानक सूखा पड़ सकता है. ग्लेशियर पिघल सकते हैं. समंदर में पानी का स्तर बढ़ सकता है. इन सबके कारण कई प्रजातियां भी विलुप्त हो सकतीं हैं.

Advertisement

दुनियाभर के वैज्ञानिक इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि धरती का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जो बर्फ को पिघला रहा है और इस कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं. ग्लेशियर तब पिघलते हैं, जब बर्फीली चादरें तेजी से पिघलने लगतीं हैं. 

बर्फ की इन चादरों के पिघलने से समुद्र का जल स्तर बढ़ने लगता है. इतना ही नहीं, इससे समुद्र का खारापन भी कम होता है. वो इसलिए क्योंकि इन बर्फ की चादर में ताजा पानी होता है जो समंदर के खारेपन को कम करते हैं और इस कारण समुद्र में रहने वाले जीव पर बुरा असर पड़ सकता है.

इतना ही नहीं, इस कारण खाद्य संकट भी बढ़ सकता है. पिछले साल वर्ल्ड मीटियरोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था बढ़ती गर्मी की वजह से भारत में गेहूं की फसल के उत्पादन में कम से कम 20 फीसदी कमी आई है. साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों की 10 से 35 फीसदी तक गेहूं की फसल खराब हो गई थी. 

हाल ही में क्रॉस डिपेंडेंसी इनिशिएटिव की रिपोर्ट आई थी. इसमें बताया गया था उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और केरल पर जलवायु परिवर्तन का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इसके मुताबिक, 2050 तक इन राज्यों में जलवायु परिवर्तन से बड़े भयानक हालात होने वाले हैं. 

Advertisement

वहीं, वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है कि भारत के 60 करोड़ लोग यानी आधी आबादी ऐसी जगह रहती है, जहां 2050 तक जलवायु परिवर्तन के गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, 2019 में आई इंटरनेशल लेबर ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि बढ़ती गर्मी की वजह से 2030 तक भारत में साढ़े तीन करोड़ नौकरियां खत्म हो जाएंगी. 

बढ़ती गर्मी में दोपहर के समय निकलने से बचें. (फाइल फोटो-AP)

आखिर में बात, बढ़ती गर्मी से कैसे बचें?

मौसम विभाग की तरफ से हीटवेव का अलर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि ज्यादा प्रोटीन वाला खाना खाने से बचना चाहिए. साथ ही दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से न निकलने की सलाह भी दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है. साथ ही नींबू पानी, लस्सी, फ्रूट जूस पीने की सलाह दी है. ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर और ठंडी जगहों पर ही रहने को भी कहा गया है.

इस एडवाइजरी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा है कि बच्चों और पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ी के अंदर न छोड़ें, क्योंकि पार्क्ड गाड़ियों का तापमान खतरनाक हो सकता है.

Advertisement

लोगों को 'हीट स्ट्रेस' के लक्षणों पर नजर रखने को भी कहा गया है. इसके लक्षणों में चक्कर आना या बेहोशी होना, उल्टी आना, सिरदर्द, बहुत ज्यादा प्यास लगना, पेशाब कम आना और तेजी से दिल धड़कना शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति बनती है तो तुरंत 108 या 102 पर कॉल करें.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement