Advertisement

रनवे पर कुत्ता बना रुकावट, लेह से दिल्ली के लिए टेक ऑफ नहीं कर पाया GoAir का विमान

लेह से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले गो एयर विमान को टेक ऑफ की ही मंजूरी नहीं दी गई. रनवे पर एक कुत्ते के आने की वजह से विमान उड़ान नहीं भर सका.

टेक ऑफ नहीं कर पाया गो एयर का विमान (फाइल फोटो) टेक ऑफ नहीं कर पाया गो एयर का विमान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • गो एयर के दो विमानों में आई तकनीकी खराबी
  • स्पाइसजेट के कई विमानों की भी इमरजेंसी लैंडिंग

मंगलवार को गो एयर का एक विमान लेह से दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर पाया. कारण सिर्फ ये रहा कि रनवे पर एक कुत्ता मौजूद था जो काफी प्रयासों के बाद भी मौके से नहीं हटा. इसी वजह से एयरलाइन को टेक ऑफ की मंजूरी नहीं दी गई.

DGCA ने जानकारी दी कि GoAir की G8-226 फ्लाइट लेह से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी. यात्री मौजूद थे, सिग्नल सारे मिल गए थे, लेकिन सिर्फ एक कुत्ते ने उड़ान में रुकावट ला दी. वैसे DGCA इसे एक सामान्य घटना मान रहा है. अभी तक एयरलाइन की तरफ से घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. लेकिन इतना जरूरी है कि गो एयर के लिए आज का दिन खासा भारी रहा. 

Advertisement

असल में गो एयर की एक फ्लाइट जो मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरी थी, उसे डायवर्ट करना पड़ गया था. किसी तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ. बताया गया कि गो एयर के A 320 एयरक्राफ्ट ने मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट संख्या G8-386 के दूसरे इंजन के इंजन इंटरफेस यूनिट में तकनीकी खराब आ गई. इसी तरह गो एयर के एक अन्य विमान को भी गड़बड़ी के कारण डायवर्ट करना पड़ा. गो एयर के दूसरे विमान ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.

इस समय कई एयरलाइन के विमान तकनीकी खराबी का शिकार हो रहे हैं. इस मामले में स्पाइसजेट के विमान सबसे ज्यादा ऐसी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इंडिगो, एयर इंडिया के विमान की भी कई मौकों पर इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिल गई है. अभी कुछ दिन पहले ही यूएई के शारजाह से हैदराबाद आ रहे विमान को तकनीकी खराबी के बाद पाकिस्तान के कराची डायवर्ट करप इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इससे पहले इंडियो के एक विमान की भी कराची में लैंडिंग हुई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement