Advertisement

Go First Flight की कोयंबटूर में इमरजेंसी लैंडिंग, 92 यात्री थे सवार, इंजन में आई खराबी

बेंगलुरु से मालदीव के माले जा रहे गो फर्स्ट के एक विमान के इंजन में शुक्रवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इंजन के ओवरहीट का अलार्म बजने पर विमान की आनन-फानन में कोयंबटूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

माले जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग माले जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
पॉलोमी साहा
  • बेंगलुरु,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Flight Emergency Landing: बेंगलुरु से मालदीव माले जा रहे गो फर्स्ट के एक विमान के इंजन में शुक्रवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई. इंजन के ओवरहीट का अलार्म बजने पर विमान की आनन-फानन में कोयंबटूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक विमान में 92 यात्री सवार थे. पायलट को तमिलनाडु शहर के ऊपर उड़ान भरते समय स्मोक की चेतावनी का पता चला था. पीटीआई के मुताबिक दो इंजनों के कथित तौर पर गर्म होने के बाद अलार्म बंद हो गया. इसमें कहा गया है कि इंजीनियरों ने इंजन की जांच की और घोषणा की कि अलार्म में कुछ खराबी है और ऐलान किया कि विमान उड़ान भरने के लिए फिट है. 

Advertisement

अब शाम 5 बजे के बाद रवाना होगी फ्लाइट

गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे विमान एयरबस 320 ने टेकऑफ किया. एक घंटे बाद इंजन के अत्यधिक गर्म होने की चेतावनी की घंटी बजने लगी. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर पास के कोयंबटूर एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. विमान के उतरने से पहले ही दमकलकर्मी और बचावकर्मी रनवे के पास तैनात हो गए थे.

विमान में आग लगने के नहीं मिले निशान

प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित उतर गए हैं. पूरे विमान की तलाशी ली गई है. गनीमत है कि विमान में आग लगने का कोई निशान नहीं था. वहीं गो फर्स्ट इंजीनियरिंग टीम अभी विमान का निरीक्षण कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही उसे शाम 5 बजे माले के लिए रवाना किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement