Advertisement

लड़कियों की सुरक्षा पर गोवा CM ने बदले बयान, अब बोले- मैं भी बेटी का पिता, परेशान था

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने फेसबुक पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मैं भी 14 साल की बेटी का पिता हूं और घटनाओं से मैं भी परेशान था.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो-PTI) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST
  • फेसबुक पर देर रात जारी किया बयान
  • लिखा- मेरी चिंता सभी बच्चों के लिए
  • 'मैं भी एक बेटी का पिता हूं'

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) ने प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर देर रात अपना बयान जारी किया. उन्होंने फेसबुक पर अपना बयान पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं भी एक बेटी का पिता हूं और बलात्कार की घटनाओं से मैं भी परेशान था. उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी चिंता गोवा के सभी बच्चों के लिए है. 

Advertisement

पुराने बयान को लेकर हुआ था विवाद

इससे पहले गोवा विधानसभा में दिए उनके एक बयान को लेकर बवाल मच गया था. गोवा में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए रेप को लेकर सीएम सावंत ने कहा था कि बच्चों के माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे रात में कहां जा रहे हैं. 

इस बयान पर जब विवाद बढ़ा तो देर रात उन्होंने फेसबुक पर अपना बयान जारी किया. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "एक जिम्मेदार सरकार का मुखिया होने और 14 साल की बेटी का पिता होने के नाते, मैं बहुत दुखी और परेशान था. इस दर्द को बताया नहीं जा सकता."

उन्होंने आगे लिखा, "किसी भी वक्त मैंने सुरक्षा के अधिकार को नकारने की कोशिश नहीं की. गोवा पुलिस एक प्रोफेशनल फोर्स है, खासकर तब जब महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की बात आती है. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."

Advertisement

उन्होंने लिखा, "बच्चों, खासतौर से नाबालिगों की सुरक्षा हम सबकी साझा जिम्मेदारी है. उन्हें अपने से बड़ों की गाइडेंस की जरूरत है."

गलतफहमी को जगह न दें...

सीएम सावंत ने आगे लिखा, "राज्य में कर्फ्यू लगा है और लोगों को पब्लिक प्लेस में जाने की मनाही है. तो जब मैंने नाबालिग बच्चों के लिए साझा जिम्मेदारी की बात की तो ये बच्चों और नागरिकों के प्रति मेरी चिंता, देखभाल और प्यार था. हम सब अपने बच्चों से प्यार करते हैं. मुख्यमंत्री होने के नाते मेरी चिंता गोवा के सभी बच्चों के लिए है."

उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति और मुख्यमंत्री के रूप में, मैं कभी भी गोवा के अपने नागरिकों की भावनाओं को आहत नहीं कर सकता. मैं फिर से कहता हूं कि हमारे बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. गलतफहमी को जगह न दें. एकजुट रहें. एक-दूसरे पर भरोसा रखें. एकजुट होकर ही ऐसी बुराइयों को हराया जा सकता है."

क्या है पूरा मामला?

24 जुलाई को गोवा के बेनालिम बीच पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया गया. जबकि, लड़कियों के साथ मौजूद दो लड़कों के साथ मारपीट की गई. इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसी घटना को लेकर जब विधानसभा में चर्चा हुई तो सीएम सावंत ने कहा कि अगर एक 14 साल का बच्चा पूरी रात बीच पर रहता है, तो माता-पिता को विचार करने की जरूरत है. क्योंकि बच्चे नहीं सुनते हैं, ऐसे में हम सिर्फ सरकार और पुलिस पर ही सारी जिम्मेदारी नहीं डाल सकते हैं. मुख्यमंत्री के इसी बयान पर हंगामा मच गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement