Advertisement

गोवा की कानून-व्यवस्था पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- डिस्को और कैसिनो जा रहे हैं अधिकारी

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने कहा कि गोवा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने सरकार से उन IPS अधिकारियों को सख्त चेतावनी देने का आह्वान किया है जिनके डिस्को और कैसिनो में जाने के वीडियो हाल ही में वायरल हुए हैं.

गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ. गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ.
aajtak.in
  • पणजी,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

गोवा की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. राज्य में विपक्ष में बैठी कांग्रेस कानून-व्यवस्था के सवाल पर सरकार को लगातार घेर रही है. गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने सरकार से उन IPS अधिकारियों को सख्त चेतावनी देने की मांग की है जिनके डिस्को और कैसिनो में जाने के वीडियो हाल ही में वायरल हुए हैं. 

Advertisement

मंगलवार को सदन में बोलते हुए अलेमाओ ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. अपराधी बिना किसी खौफ के अपना काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारी पर कथित तौर पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की भी बात कही. अलेमाओ ने कहा, अपराधियों के मन में कानून-व्यवस्था के प्रति कोई डर नहीं रह गया है. 

उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराधी साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दोनों के ही कई मामलों में साथ शामिल होने के केस सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य के IPS अधिकारियों के डिस्को और कैसिनो जाने के वीडियो भी वायरल हुए हैं. अलेमाओ ने कानून-व्यवस्था में लोगों के लगातार कम होते भरोसे पर चिंता जताते हुए कहा कि इन अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि गोवा में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.

Advertisement

विपक्षी नेता द्वारा राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी देने की अपील ऐसे समय में आई है जब आईपीएस अधिकारी ए कोआन पर एक महिला पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने की घटना सामने आई थी. यह मामला बीते साल का है लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी को सेवा से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि कोआन को बाद में सरकार ने फिर से बहाल कर दिया था और बाद में उन्हें अंडमान और निकोबार में तैनात कर दिया गया.

साथ ही अलेमाओ ने यह भी दावा किया कि बीते कुछ वर्षों में गोवा में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़े हैं. उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2020 में 238, 2021 में 259, 2022 में 285, 2023 में 296 और जनवरी 2024 से अब तक अपराध के 154 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस बयान का भी खंडन किया कि राज्य पुलिस ने इस साल महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों का पता लगाने में 98 प्रतिशत तक सफलता हासिल की है.  

विपक्षी नेता ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में बलात्कार, छेड़छाड़ और अपहरण के 1,230 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से केवल छह में ही दोष सिद्ध हो सका है. इसके अलावा 2020 से 2024 के बीच हत्या के कुल 145 मामले दर्ज किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement