Advertisement

माइकल लोबो-दिगंबर कामत... दो पुराने भाजपाइयों ने कर दिया गोवा कांग्रेस में खेल?

गोवा कांग्रेस में बगावत हो गई है. उसके 11 में से 5 विधायक बागी हो गए हैं. कांग्रेस की बगावत में जो दो नाम केंद्र में हैं, उनमें माइकल लोबो और दिगंबर कामत शामिल हैं. लोबो और कामत, दोनों ही पुराने भाजपाई रहे हैं.

माइकल लोबो और दिगंबर कामत, कभी बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. (फाइल फोटो) माइकल लोबो और दिगंबर कामत, कभी बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • कांग्रेस के 11 में से 5 विधायक हुए बागी
  • बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

गोवा में कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. उसके 11 में से 5 विधायक बागी हो गए हैं. इन बागी विधायकों के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं. गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडु राव ने अपने दो विधायकों- माइकल लोबो और दिगंबर कामत पर बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ 'साजिश' रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने दोनों विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

Advertisement

दिनेश गुंडु राव ने रविवार को आरोप लगाया कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत कांग्रेस को तोड़ने के लिए बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे, इसलिए पार्टी ने लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने का फैसला लिया है. 

राव के मुताबिक, माइकल लोबो और दिगंबर कामत के अलावा केदार नाईक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क नहीं हो रहा है. डेलियाला लोबो, माइकल लोबो की पत्नी हैं. 

कांग्रेस में बगावत के केंद्र में माइकल लोबो और दिगंबर कामत का नाम सामने आ रहा है. दोनों ही पुराने भाजपाई रहे हैं. लोबो इसी साल जनवरी में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. वहीं, कामत तीन बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं. 

जनवरी में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे लोबो

माइकल लोबो इसी साल जनवरी में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने 2012 और 2017 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. दोनों ही बार माइकल लोबो बड़े अंतर से जीते थे. वो कलिंगुट सीट से विधायक हैं. इस साल विधानसभा चुनाव से पहले लोबो कांग्रेस में आ गए थे. इस बार उन्होंने लगभग 5 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

Advertisement

2017 में चुनाव जीतने के बाद माइकल लोबो विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने थे. वो इस पद पर 24 मार्च 2017 से 13 जुलाई 2019 तक रहे थे. इसके बाद 15 जुलाई 2019 को वो कैबिनेट मंत्री बन गए थे. इस बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने के बाद उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. 

माइकल लोबो का जन्म 18 जून 1976 को गोवा के मापुसा में हुआ था. वो रोमन कैथोलिक हैं. उन्होंने 1993 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. इस साल उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास 92.91 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके ऊपर 3 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

पाला बदलते रहे हैं दिगंबर कामत

दिगंबर कामत का जन्म 8 मार्च 1954 को मारगाव में हुआ था. 68 साल के कामत 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वो मारगाव से 7 बार से विधायक हैं.

कामत ने अपना राजनीतिक करियर कांग्रेस से शुरू किया था. 1995 में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे. 1995, 1999 और 2002 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता. 

फरवरी 2005 में कामत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए. उसके बाद 2002 का उपचुनाव, 2007, 2012, 2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर जीता. 

Advertisement

इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में कामत ने बताया था कि उनके पास 15.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके ऊपर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement