Advertisement

गोवा में पूर्व सीएम समेत कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल, 2019 में भी पड़ी थी ऐसी फूट

बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. कांग्रेस को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा, जब पार्टी शभर में खोई अपनी जमीन को तलाशने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है.

कांग्रेस के विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की (फोटो-एएनआई) कांग्रेस के विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की. 

बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. 

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगा झटका

कांग्रेस को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा, जब पार्टी शभर में खोई अपनी जमीन को तलाशने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता देशभर में 150  दिन की 3570 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी. 

गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक

40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे.  इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 11 विधायक थे. अब इनमें से 8 बीजेपी में शामिल हो गए.

इन विधायकों के पाला बदलने के बाद अब गोवा में बीजेपी के 28, एमजीपी के 2, निर्दलीय 3, कांग्रेस के 3, आप के 2 , GFP  के एक और आरजीपी का एक विधायक है. 
 

Advertisement

जुलाई में भी ऐसी ही थी चर्चा

गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस में फूट की चर्चा थी. इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी. हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी. 

उस वक्त कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक और दलीला लोबो के बागी होने की चर्चा थी. हालांकि, कांग्रेस ने माइकल लोबो को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया था. 

2019 में भी हुई थी टूट

यह पहला मौका नहीं है, जब गोवा में कांग्रेस को इस तरह का बड़ा झटका लगा हो. इससे पहले गोवा में पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2017 में कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं. लेकिन 13 सीटें होने के बावजूद बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने में सफल रही थी. 2019 में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था, तब पार्टी के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 2 और विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement