Advertisement

प्याज की महंगाई के बीच गोवा में अब राशन कार्ड पर मिलेगा प्याज

1,045 मीट्रिक टन प्याज खरीदकर गोवा सरकार 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों को कम दाम पर उपलब्ध कराएगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था ति सभी राशन कार्ड धारकों को 32-33 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर तीन किलोग्राम प्याज दी जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों में बंटेगी प्याज
  • 1,045 मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी गोवा सरकार

प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच गोवा सरकार ने बड़ा फैसला किया है. 1,045 मीट्रिक टन प्याज खरीदकर गोवा सरकार 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों को कम दाम पर उपलब्ध कराएगी. नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक सिद्धिविनायक नाइक ने कहा कि सरकार ने यह आदेश नासिक स्थित भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) को दिया है.

बताया जा रहा है कि गोवा सरकार 3.5 लाख राशन कार्ड धारकों को तीन किलोग्राम प्याज उपलब्ध कराएगी. इसे जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) नेटवर्क के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. अभी गोवा में प्याज 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. इससे लोग परेशान हैं. लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

Advertisement

गोवा में प्याज की कीमत में बढ़ने पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा था कि भारतीय रसोई के लिए जरूरी सामग्री प्याज को राज्य जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) नेटवर्क के जरिए सस्ती कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. सावंत ने कहा था ति सभी राशन कार्ड धारकों को 32-33 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर तीन किलोग्राम प्याज दी जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि सरकार भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के जरिए प्याज की की सोर्सिग की प्रक्रिया में है और गोवा के पीडीएस प्रणाली के जरिए प्याज की आपूर्ति एक पखवाड़े बाद की जाएगी. प्याज के मूल्य में अचानक आई उछाल की वजह से राज्य में प्याज 80 से 90 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement