
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन का दर्जा हासिल करने वाले गोवा की जिंदगी में रात में शुरू होती है. यहां आने वाले पर्यटक रात के वक्त घूमना और मौज-मस्ती करना पसंद करते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कदम उठाया है. गोवा में परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने के लिए राज्य सरकार जुलाई के अंत तक कदंबा निगम को 100 अत्याधुनिक बसें सौंपने जा रही है. इसी कड़ी में, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को 20 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉ. सावन ने कहा कि इन बसों के जरिए देर रात तक की यात्रा सुविधा जल्द शुरू होगी.
गोवा में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था रात 8 बजे के बाद बंद कर दी जाती है. राजधानी पणजी के अलावा राज्य के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था रात 8 बजे के बाद पूरी तरह से बंद कर दी जाती है. सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य में आने वाले पर्यटकों पर पड़ता है. इसलिए अगले दो माह में देर रात तक परिवहन जारी रखने के लिए कदंबा निगम के कब्जे में एक सौ इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी.
बता दें, गोवा राज्य में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए निजी बसें भी सरकार के नियंत्रण में हैं. मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि इन सभी बसों को एक ही रंग से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में शामिल किया जाएगा.
गोवा में एक जून से नए यातायात नियम होंगे लागू
इसके साथ ही गोवा सरकार यातायात उल्लंघन करने वालों पर सख्त होती नजर आ रही है. केंद्र सरकार के संशोधित सड़क और यातायात अधिनियम के तहत गोवा में एक जून से नए यातायात नियम लागू होंगे. परिवहन मंत्री महावहिन गुडिनो ने कहा है कि 30 मई तक राज्य की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटक वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और उनसे ऑनलाइन या सीधे माध्यम से जुर्माना वसूल किया जाएगा.
(रितेश देसाई की रिपोर्ट)