Advertisement

दिल्ली-पंजाब के बाद गोवा में 'INDIA' की मुश्किल! AAP ने दक्षिण सीट पर उतारे उम्मीदवार

आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा फंसा हुआ लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी ने राज्य की दक्षिणी लोकसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कैंडिडेट का नाम इंडिया गठबंधन के तहत घोषित किया गया है. राज्य इकाई के कांग्रेस नेता इसपर सवाल उठा रहे हैं.

वेन्ज़ी वीगास, अरविंद केजरीवाल वेन्ज़ी वीगास, अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • गोवा,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:20 AM IST

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में फिर से टकराव देखा जा रहा है. AAP ने मंगलवार को दक्षिण गोवा सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि उम्मीदवार का नाम इंडिया गठबंधन के तहत घोषित किया गया है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि समय से पहले उम्मीदवार का ऐलान करना ठीक नहीं है और इसका फैसला दिल्ली से होगा.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि पार्टी ने दक्षिण गोवा से बेनौलीम विधायक वेन्जी वीगास को मैदान में उतारने का फैसला किया है. साथ ही सीट शेयरिंग के मुद्दे को ना सुलझाने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

पालेकर ने बताया, "इंडिया गठबंधन की आखिरी बैठक 30 दिन पहले हुई थी, लेकिन उसके बाद कांग्रेस के नेता व्यस्त हो गए. आप ने पार्टी नेता को दक्षिण गोवा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारने का फैसला किया है." गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित पाटकर ने 'समय से पहले' उम्मीदवार उतारने को लेकर सवाल उठाए और बताया कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर दिल्ली में चर्चाएं चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: साउथ गोवा, भरूच और भावनगर... इंडिया गठबंधन से बिना पूछे AAP ने उतार दिए अपने प्रत्याशी, जानें वजह

Advertisement

'सीट बंटवारे पर दिल्ली में होगा फैसला'

गोवा कांग्रेस अध्यक्ष पाटकर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आप के गोवा अध्यक्ष ने उम्मीदवार की घोषणा करने के लिए समय से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाई और वह भी दक्षिण गोवा सीट के लिए, जिसका प्रतिनिधित्व कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा कर रहे हैं." 

कांग्रेस नेता पाटकर ने कहा कि गठबंधन के नेता सीटों पर चर्चा कर रहे हैं और विभिन्न राज्यों में सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला दिल्ली में लिया जाएगा. इस बीच, आप नेता पालेकर ने विपक्ष की अन्य पार्टियों से वीगास का समर्थन करने की अपील की.

गोवा दौरे पर केजरीवाल ने मांगे थे वोट

जनवरी में अपनी गोवा यात्रा के दौरान, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी गठबंधन के हिस्से के रूप में गोवा सीट पर चर्चा कर रही है. केजरीवाल ने बेनौलीम विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ''चाहे जो भी चर्चा हो, लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट जरूर दें.''

गोवा में कांग्रेस की स्थिति

दक्षिण गोवा गोवा की दो लोकसभा सीटों में से एक है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा कर रहे हैं. 2019 के आम चुनावों में AAP के एल्विस गोम्स सरदिन्हा और नरेंद्र सवाईकर से 20,891 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे, जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. गोवा दक्षिण सीट पर कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में रही है लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने इस क्षेत्र की 20 में सिर्फ दो सीटें जीतीं और 12 पर बीजेपी ने कब्जा किया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: जयंत चौधरी की पार्टी NDA में शामिल, यूपी में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका

दिल्ली-पंजाब में भी फंसा पेंच

मामला सिर्फ गोवा का नहीं है, बल्कि दिल्ली में भी कांग्रेस और आप में सीटों पर टकराव है, जहां आम आदमी पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और सात में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देने की पेशकश की है. पंजाब में भी आप ने कांग्रेस के सामने रुख स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी चंडगढ़ की एक सीट समेत पंजाब की तमाम 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवारों का ऐलान जल्द किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement