Advertisement

'20 करोड़ रुपये दो नहीं तो...', गोवा के मंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार

गोवा के एक मंत्री को 20 करोड़ रुपये की वसूली के लिए धमकी देने वाले एक शख्स को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मंत्री और उनके परिवार को धमकी देते 20 करोड़ रुपये की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर मंत्री को हत्या के मामले में फंसाने की धमकी भी दी.

गोवा के मंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो- सुभाष देसाई) गोवा के मंत्री को धमकी देने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो- सुभाष देसाई)
aajtak.in
  • पणजी,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

गोवा क्राइम ब्रांच ने बुधवार को समाज कल्याण मंत्री सुभाष देसाई और उनके परिवार को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मंत्री को फोन कर 20 करोड़ रुपये मांगे थे और ऐसा नहीं करने पर उन्हें हत्या के मामले में फंसाने की धमकी दी थी. 

पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) राहुल गुप्ता ने बताया कि साउथ गोवा जिले के संगुएम तालुका के रहने वाले मिथिल उल्हास देसाई ने फोन पर मंत्री और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. 

Advertisement

मंत्री को 20 करोड़ रुपये देने की धमकी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंत्री सुभाष देसाई ने जो शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार आरोपी ने मंत्री से 20 करोड़ रुपये की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर मंत्री को हत्या के मामले में फंसाने की धमकी भी दी. एसपी क्राइम ब्रांच ने कहा कि उस व्यक्ति के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक मैसेज बरामद किए गए, जिसे जब्त कर लिया गया है. 

राजस्थान के मंत्री को जान से मारने की धमकी के मामले में एक गिरफ्तार, मोबाइल जब्त

आईपीसी की कई धाराओं में दर्ज हुआ केस

मंत्री की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली), 388 (मौत या आजीवन कारावास की सजा वाले अपराध का आरोप लगाने की धमकी देकर जबरन वसूली), 504 (कानून का उल्लंघन करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement