Advertisement

लाल रंग का ट्रॉली बैग, ऊपर कपड़े, नीचे बेटे की लाश... पकड़े जाने पर सूचना के चेहरे पर न तनाव था, न मन में पछतावा!

suchana seth news: सूचना की आंखों के सामने बैग खुल रहा था. पर उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं था. बैग खुलते ही ऊपरी कपड़े जैसे ही हटाए गए, अंदर एक बच्चे की ठुंसी हुई लाश मिली. लाश देखने के बाद भी सूचना के चेहरे पर कोई भाव या शिकन नहीं था. उल्टे पुलिस वाले हैरान जरूर थे. और सबसे ज्यादा हैरान और परेशान था डिसूज़ा और उसका साथी ड्राइवर.

हत्यारोपी सूचना सेठ. हत्यारोपी सूचना सेठ.
अरविंद ओझा
  • ,
  • 12 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

बेटे चिन्मय की कातिल सूचना सेठ को लेकर अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं. अभी तक कई चौंकाने वाली चीजें और बातें सामने आ चुकी हैं. इसमें एक लेटर, कफ सिरप, सीसीटीवी फुटेज और होटल में ब्लड के निशान, जैसे वो सबूत हैं, जिनके आधार पर पुलिस कत्ल का एक-एक सच सामने ला रही है.

पुलिस की जांच के बीच इस मामले में सरकारी अस्पताल हिरियुर के प्रभारी डॉक्टर ने हत्या के तरीके के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि मासूम का गला घोंटने के लिए तकिये या तौलिये का इस्तेमाल किया गया होगा. उन्होंने ये भी बताया कि लड़के के शरीर पर खून नहीं मिला है. गला घोंटने से उसके चेहरे की नसें उभर गई हैं.

Advertisement

पुलिस हैरान तो सूचना परेशान नहीं: 

पुलिस इंस्पेक्टर ने जैसे ही सूचना को गाड़ी से नीचे उतरने को कहा तब सूचना ने चेहरे पर कोई घबराहट नहीं थी. सूचना के बाहर उतरते ही पुलिस ने ड्राइवर डिसूज़ा से गाड़ी की डिग्गी खोलने को कहा. लाल रंग का ट्रॉली बैग बाहर निकाला गया. सूचना की आंखों के सामने बैग खुल रहा था. पर उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं था. बैग खुलते ही ऊपरी कपड़े जैसे ही हटाए गए, अंदर एक बच्चे की ठुंसी हुई लाश मिली. लाश देखने के बाद भी सूचना के चेहरे पर कोई भाव या शिकन नहीं था. उल्टे पुलिस वाले हैरान जरूर थे. और सबसे ज्यादा हैरान और परेशान था डिसूज़ा और उसका साथी ड्राइवर. उसे यकीन नहीं हो आ रहा था कि जिस लाल रंग के बैग को अपने हाथों से उठा कर उसने डिग्गी में रखा और जिस बैग के साथ वो लगभग 4 सौ किलोमीटर का सफर तय कर चुका है, उस बैग में एक बच्चे की लाश थी.

Advertisement

8 जनवरी की रात 12:30 बजे होटल से निकली थी सूचना

वहीं, इस मामले में डीजीपी गोवा जशपाल सिंह ने आजतक से बातचीत में बताया कि आरोपी महिला सूचना सेठ जांच में सहयोग नहीं कर रही है. कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड दी है. महिला 6 जनवरी को आई थी और 8 जनवरी की रात 12:30 बजे होटल से निकली थी.

होटल के स्टाफ को शक हुआ था कि महिला अपने बच्चे के साथ आई लेकिन उसके बिना जा रही है. इसके बाद जब होटल का कमरा साफ किया जाने लगा तो रूम में खून के धब्बे मिले. इसकी वजह से होटल का शक और मजबूत हुआ. होटल में जो खून था वो महिला का लग रहा है क्योंकि उसकी कलाई पर कट का निशान था.

होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया- खून के धब्बे मिले हैं...

होटल स्टाफ ने 112 पर कॉल करके बताया था कि एक महिला यहां आई थी. वो जब गई तो बच्चा उसके साथ नहीं था और रूम में खून के धब्बे मिले हैं. इस पर पुलिस ने सूचना के बारे में और जानकारी ली और उसको कॉल की. मगर, नंबर नहीं लगा.

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें देखा गया कि महिला टैक्सी से गई थी. पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर से कॉन्टेक्ट किया और उससे कहा कि आप किसी नजदीक के पुलिस स्टेशन में जाइए. इस पर टैक्सी ड्राइवर पुलिस स्टेशन गया. जहां, गाड़ी से बच्चे की लाश मिली. 

Advertisement

2010 में लव मैरिज, 2019 में बेटे का जन्म और 2020 विवाद

डीजीपी के मुताबिक, अब तक की जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद था. मामला कोर्ट में भी था. कोर्ट ने ऑर्डर दिया था कि हर संडे पिता बच्चे से मिल सकता है और बात कर सकता है. महिला शनिवार को बच्चे को लेकर आई और हत्या की थी.

बताते चलें कि सूचना अपने पति वेंकटरमन से नफरत करती थी. दोनों की साल 2010 में लव मैरिज हुई थी. साल 2019 में उन्हें एक बेटा हुआ. 2020 में पति-पत्नी में झगड़ा होना शुरू हो गया. मामला कोर्ट तक पहुंचा तो बेटे की कस्टडी मां को मिली. इसके बाद से ही सूचना अपने बेटे को पति वेंकटरमन से मिलने नहीं देती थी. वेंकटरमन ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली. जिस पर हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे.

Input- Anagha

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement