
गोवा में कोरोना का संक्रमण बेहद तेज गति से फैल रहा है. इस संकट को देखते हुए गोवा सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक गोवा में रविवार 9 मई सुबह 9 बजे से अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. गोवा में 24 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
वहीं जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान दोपहर एक बजे तक जरूरी दुकानें खुली रहेंगी. लॉकडाउन के दौरान जनता से सभी कार्यों को रद्द करने के लिए आग्रह किया गया है.
राज्य में शुक्रवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 56 थी. वहीं राज्य में 7 लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक गोवा मेडिकल कॉलेज में मरने वाले 32 रोगियों में से, 4 रोगियों की मौत 05 और 06 तारीख को हो गयी. जिनकी कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को मिली. जोकि पॉजिटिव पाई गयी है.
लगाया सेक्शन 144 सीआरपीसी
इससे पहले राज्य सरकार ने भी सख्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने सेक्शन 144 सीआरपीसी के तहत, एक जगह पांच से ज्यादा लोगों के मिलने पर पाबंदी लगा दी है, जिसके कारण भी शूटिंग नहीं हो सकती है. ईएसजी ने जो निर्णय लिया है, उस पर वह तभी आगे कोई और निर्णय लेगा जब कोरोना वायरस केसेस की स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी.
फिल्मों की शूटिंग पर पाबंदी
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा में फिल्मों और शो की शूटिंग बंद का फैसला किया है. क्योंकि राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी के चलते राज्य में अब सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं. चिंता का विषय ये भी है कि गोवा में संक्रमण दर काफी ज्यादा हो गया है.
और पढ़ें