Advertisement

सोने-चांदी की आंखें, जीभ, त्रिशूल... एक ही रात में पश्चिम बंगाल के चार मंदिरों में चोरी

पूर्व बर्धमान के एक गांव के तीन शिव मंदिर और एक काली मंदिर से चोरी हो गई. इस मंदिर में श्री श्री सिद्धेश्वरी काली माता मंदिर, श्री श्री रामेश्वर जिउ मंदिर, टोरकोना बारवारी शिव मंदिर और श्री श्री राज राजेश्वर मंदिर के नाम शामिल है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

शिव मंदिर और काली मंदिर से चोरी. शिव मंदिर और काली मंदिर से चोरी.
सुजाता मेहरा
  • पूर्व बर्धमान,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही रात में गांव के तीन शिव मंदिर और एक काली मंदिर से चोरी हो गई. इस मंदिर में श्री श्री सिद्धेश्वरी काली माता मंदिर, श्री श्री रामेश्वर जिउ मंदिर, टोरकोना बारवारी शिव मंदिर और श्री श्री राज राजेश्वर मंदिर के नाम शामिल है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

Advertisement

घटना खंडाघोष ब्लॉक के टोरकोना गांव की है. मंदिर के पुजारी श्यामल कुमार दत्ता और अल्पना चक्रवर्ती ने बताया कि मां काली और शिव की सोने की आंखें, मां काली के सोने की जीभ के साथ चांदी की आंखें, पैता, जीभ, त्रिशूल, बेलपत्र और शिव के गले से सांप की चोरी हो गई है. श्यामल दत्त ने यह भी कहा कि सुबह सात बजे एक ग्रामीण ने मुझे बताया कि आपके काली मंदिर का दरवाजा खुला है और लाइट जल रही है.

ये भी पढ़ें- Meerut: मंदिर में घुसा, देवताओं को प्रणाम किया, फिर मूर्ति झोले में भरकर हुआ फुर्र, VIDEO

मां काली और शिव की आंखें गायब

इसके बाद वे दौड़कर गए और देखा कि सचमुच मां के मंदिर का दरवाजा खुला है और लाइट जल रही है. दरवाजे की चाबी और ताला टूटा हुआ था. फिर देखा कि मां काली और शिव की आंखें और अन्य सामान गायब हैं. इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा, जिसमें दिखाई दे रहा है कि रात करीब 12:30 बजे दो लड़के मेरे घर की पिछली गली से गुजर रहे हैं.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है जांच

श्यामल दत्त ने यह भी कहा कि सिद्धेश्वरी काली माता मंदिर में पांच बार चोरी हो चुकी है. पिछली चार चोरियों में न किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कार्रवाई हुई. देखते हैं इस बार क्या होता है. पुलिस को मामले की सूचना देने के बाद पुलिस आई. मंदिर का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज ले गई. इसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement