Advertisement

चलती ट्रेन में पड़ा छापा, 16 करोड़ की गोल्ड ज्लेवरी बरामद, चार लोग हिरासत में लिए गए

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में यात्रा कर रहे 4 लोगों के पास अलग-अलग बैगों में 32 किलो सोना मिला है. बाजार में इस सोने की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने चारों यात्रियों को गिरफ्तार किया है. (फोटो साभारः ANI) पुलिस ने चारों यात्रियों को गिरफ्तार किया है. (फोटो साभारः ANI)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST
  • चारों यात्री मुंबई से भुवनेश्वर आए थे
  • 4 बैग में छिपाए गए थे सोने के गहने

ओडिशा जीआरपी ने बुधवार को चलती ट्रेन में छापा मारा. जीआरपी की टीम ने मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस (Mumbai-Bhubaneswar Konark Express) में बड़ी कार्रवाई की. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 4 यात्रियों से 32 किलोग्राम सोने के गहने बरामद किए है.

बाजार में इन गहनों की कीमत 16 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक बैग में इतने सारे सोने के गहने देखकर ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग हैरान रह गए. इस मामले में जीआरपी के अधिकारियों का कहना है कि मुंबई-भुवनेश्वर कोणार्क एक्सप्रेस में जब इन लोगों से गहनों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. बताया जा रहा है कि यह चारों लोग मुंबई के ही निवासी हैं. आशंका जताई जा रही है कि यह लोग स्थानीय दुकानदारों के लिए गहने लेकर जा रहे थे.

Advertisement

चारों यात्रियों को हिरासत में लेने के बाद जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे ये गहने कुछ स्थानीय दुकानों को देने के लिए ला रहे थे.''

4 बैगों में छिपाया गया था 8-8 किलो सोना

चारों यात्री मुंबई से भुवनेश्वर आए थे और उनके साथ चार बैग थे, जिनमें प्रत्येक में आठ किलोग्राम के सोने के गहने रखे थे. अधिकारी ने बताया कि वे मुंबई के सोने के सौदागरों के एक वर्ग के लिए काम कर रहे थे.

गया जंक्शन पर भी हुई थी कार्रवाई

महज 2 दिन पहले बिहार के गया जंक्शन पर रेलवे पुलिस ने इसी तरह की छापेमारी को अंजाम दिया था. रेलवे की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रेनों में छापामारी कर 6 किलोग्राम सोना बरामद किया था. इसी के साथ पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि ट्रेनों में छापेमारी के दौरान जो सोना उन्हें मिला है, बाजार में उसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये है.

ये भी पढ़ेंः-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement