Advertisement

पहले गोल्ड स्मगलिंग और अब 'लैंड गिफ्ट'... एक्ट्रेस रान्या राव के पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

रान्या राव के पॉलिटिकल कनेक्शन की मजबूती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कंपनी शुरू करने के कुछ ही महीनों के भीतर सरकारी जमीन मिल गई थी. उन्होंने 21 अप्रैल 2022 को अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था और 2 जनवरी 2023 को उन्हें 12 एकड़ जमीन मिल गई. जहां बड़ी कंपनियों को KIADB से जमीन प्राप्त करने में कई साल लग जाते हैं, वहीं रान्या राव ने कुछ ही महीनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली.

एक्ट्रेस रान्या राव के पॉलिटिकल कनेक्शन का खुलासा एक्ट्रेस रान्या राव के पॉलिटिकल कनेक्शन का खुलासा
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव को लेकर नए खुलासे हुए हैं. जांच में पता चला है कि एक्ट्रेस के कर्नाटक की राजनीति में मजबूत कनेक्शन थे. रान्या राव की कंपनी KSIRODA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कर्नाटक सरकार द्वारा 12 एकड़ जमीन अलॉट की गई थी. 

KIADB (कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड) ने 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यकाल के दौरान कंपनी की डायरेक्टर हर्षवर्धिनी राम्या के नाम पर यह जमीन अलॉट की थी. इस खुलासे से इस बात पर गंभीर चिंता पैदा हो गई है कि एक एक्ट्रेस की कंपनी ने इतने बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि आवंटन कैसे हासिल कर लिया.

Advertisement

जांच में पता चला है कि रान्या तीन कंपनियों की डायरेक्टर हैं, जिससे उनके व्यापारिक लेन-देन और राजनीतिक संबंधों को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. ये कंपनियां हैं-

-KSIRODA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड- (स्टील निर्माण)

-आइरिस ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड- (कृषि)

-रान्या राव फोटोग्राफी प्राइवेट लिमिटेड- (फोटोग्राफी सेवाएं)

2 जनवरी 2023 को अलॉट की गई थी जमीन

कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (KIADB) के सीईओ महेश ने रविवार को बताया कि गोल्ड स्मगलिंग मामले में आरोपित कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़ी कंपनी Ksiroda इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2 जनवरी 2023 को 12 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी. यह जमीन तुमकुरु जिले के सीरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है. महेश के अनुसार, इस आवंटन को 137वीं स्टेट लेवल सिंगल विंडो क्लियरेंस कमेटी (SLSWCC) की बैठक में मंजूरी दी गई थी, जो उसी दिन हुई थी.

Advertisement

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी ने स्टील TMT बार, रॉड और अन्य संबंधित उत्पादों के निर्माण के लिए एक यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था. कंपनी ने इस परियोजना में 138 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई थी और इससे करीब 160 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी.

कुछ ही महीनों में मिल गई जमीन

रान्या राव के पॉलिटिकल कनेक्शन की मजबूती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें कंपनी शुरू करने के कुछ ही महीनों के भीतर सरकारी जमीन मिल गई थी. उन्होंने 21 अप्रैल 2022 को अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था और 2 जनवरी 2023 को उन्हें 12 एकड़ जमीन मिल गई. जहां बड़ी कंपनियों को KIADB से जमीन प्राप्त करने में कई साल लग जाते हैं, वहीं रान्या राव ने कुछ ही महीनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली. DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) की जांच में उनकी कंपनी के शेयर, राजस्व और बैंक खातों की जांच की जा रही है.

फोन में मिले कई बड़े नेताओं के नंबर

DRI अधिकारियों ने रान्या राव के मोबाइल फोन और लैपटॉप से पूरी डेटा रिकवरी कर ली है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. उनके फोन में कई बड़े नेताओं और पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर पाए गए हैं. इस सूची में वर्तमान और पूर्व सरकारों के मौजूदा और पूर्व मंत्री शामिल हैं.

Advertisement

हालांकि, वह सिर्फ कुछ खास लोगों के साथ लगातार संपर्क में थीं. उनके लैपटॉप में रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़ा डेटा भी मिला है, जिससे और भी सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल, DRI अधिकारी रान्या राव के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का विश्लेषण कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement