Advertisement

मास्क की आड़ में सोने की तस्करी! चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़े गए शख्स से आईफोन समेत कीमती चीजें बरामद

40 साल का मोहम्मद अब्दुला दुबई से फ्लाइट नम्बर-FZ-8517 से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा. अब्दुल्ला एयरपोर्ट से निकलने के लिए जल्दबाजी कर रहा था, तभी अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर रोकने के बाद उससे पूछताछ शुरू हुई.

एयरपोर्ट पर मास्क की आड़ में सोने की तस्करी एयरपोर्ट पर मास्क की आड़ में सोने की तस्करी
अरविंद ओझा
  • चेन्नई ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स
  • मास्क की आड़ में कर रहा था सोने की तस्करी
  • आईफोन-लैपटॉप समेत कीमती चीजें बरामद

करोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. मास्क नहीं लगाने पर कहीं एंट्री बैन है तो कहीं लोगों का चालान तक काटा जा रहा है. लेकिन जुर्म करने वाले अब मास्क के सहारे भी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे. चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है.

Advertisement

दरअसल, पुडुकोट्टई का रहने वाला 40 साल का मोहम्मद अब्दुला दुबई से फ्लाइट नम्बर-FZ-8517 से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा था. अब्दुल्ला एयरपोर्ट से निकलने के लिए जल्दबाजी कर रहा था, तभी अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर रोकने के बाद उससे पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के दौरान अब्दुला काफी घबराया हुआ था, यहां तक कि उसकी आवाज भी साफ नहीं आ रही थी.

85 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद

ऐसे में अधिकारियों ने उसे मास्क हटाने के लिए कहा. अब्दुल्ला का मास्क काफी भारी था, मास्क को खोला गया गया तो ब्राउन कलर का एक पाउच बरामद हुआ, जिसे टेप से लपेटा गया था. जब पाउच को खोला गया तो 85 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद हुआ. इस सोने के पेस्ट की कीमत 2 लाख 93 हजार रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

इसके अलावा उसके बैग से 10 आईफोन, 12 प्रो-8 आईफोन बरामद किए गए, जिसे पहले इस्तेमाल किया जा चुका था. साथ ही दो लैपटॉप, दो कार्टून सिगरेट. सभी सामान की कीमत 11 लाख रुपये आंकी गई है. फिलहाल, सामान को कस्टम एक्ट के तहत सीज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement